Indian Railways: रेलवे लाएगी मेगा प्लान, स्टेशन पर होगा शॉपिंग माल और एयरपोर्ट जैसे लाउंज, जानें और क्या होगा खास

Indian Railways: भारतीय रेलवे 2024 के चुनावों के बाद 100-दिवसीय योजना के साथ तैयार है. इसमें यात्रियों की सुविधा बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे टिकट वापसी पर 24 घंटे में किराया रिफंड, रेलवे सुविधाओं से जुड़े सुपर ऐप, तीन नये आर्थिक गलियारे बनाने और स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरु करने आदि पर योजना बनायी गयी है.

By Madhuresh Narayan | April 17, 2024 12:50 PM

Indian Railways: भारत में चुनाव का मौसम चल रहा है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होने वाला है. इससे पहले, रेलवे को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे 2024 के चुनावों के बाद 100-दिवसीय योजना के साथ तैयार है. इसमें यात्रियों की सुविधा बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे टिकट वापसी पर 24 घंटे में किराया रिफंड, रेलवे सुविधाओं से जुड़े सुपर ऐप, तीन नये आर्थिक गलियारे बनाने और स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरु करने आदि पर योजना बनायी गयी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अभी यात्रियों को ऑनलाइन कैंसिल टिकट का रिफंड मिलने में एक सप्ताह तक का वक्त लग जाता है.

क्या योजनाएं हो सकती हैं शुरु

बताया जा रहा है कि रेलवे के द्वारा शुरु किये जाने वाले सुपर एप में ऑनलाइन यात्रा टिकट बुक करने और रद्द करने से लेकर ट्रेनों की लाइव ट्रैकिंग और ट्रेनों में खाद्य पदार्थों की बुकिंग जैसी तमाम सुविधा एक प्लेटफॉर्म पर दी जाएगी. अपने मेगा प्लान में रेलवे के द्वारा पीएम रेल यात्री बीमा योजना के भी शुरु करने की बात की जा रही है. रेलवे के आधुनिकीकरण योजना के तहत इंजीनियरिंग एडवांसमेंट पर 10 से 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किया जा सकता है. इसके साथ ही, वंदे भारत ट्रेन की तीन श्रेणियों को शुरु किया जाना है. इसके तहत, 100किमी से कम दूरी की वंदे भारत, 100 से 550 किमी की वंदे भारत चेयर कार और 550 किमी से अधिक के रुट पर स्लीपर वंदे भारत शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.

Also Read: संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में भारत पर दिखाया भरोसा, 2024 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

बुलेट ट्रेन का हो सकता है विस्तार

देश में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का परिचालन अप्रैल 2029 तक शुरू किया जा सकता है. इसके साथ, अन्य रुट पर बुलेट ट्रेन के विस्तार के लिए अध्यन शुरू किया जाएगा. साथ ही, निजी भागीदारी से 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा. कुछ रेलवे स्टेशनों में शॉपिंग मॉल और हवाई अड्डे जैसे वेटिंग लाउंज जैसी विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी. शहर के अंदर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा. फिलहाल 20 शहरी शहरों में मेट्रो काम कर रही है या काम शुरू हो गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version