Indian Railways: मानसून की झमाझम बारिश से गंगा के मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसके साथ ही, कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर पानी जमा हो गया है. इसका असर अब रेल परिचालन पर भी पड़ रहा है. हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया है. इसके कारण अंबाला डिविजन के 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ ही, दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. उत्तर रेलवे ने अन्य कई मार्गों पर ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया है.
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि 8 और 9 जुलाई को भारी बारिश हुई. इसके कारण मैदानी क्षेत्रों में कई जगह पानी भर गया है. रेलवे की कई पटरियां जलमग्न हो गई हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर, हमें ट्रेन सेवा को रोकनी पड़ी है. गौरतलब है कि जून के आखिरी सप्ताह से ही उत्तर भारत और पहाड़ों में भारी बारिश जारी है. इसके कारण नदियां उफान पर हैं. बारिश के कारण अभी तक देशभर में 145 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है. मौसम विज्ञान विभाग ने 15-17 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इस बीच कई राज्यों में जमकर बारिश भी हुई. इसका असर सड़क के साथ अब रेल परिचालन पर भी पड़ रहा है.
भारतीय रेलवे के द्वारा भारी बारिश को देखते हुए जम्मू तवी-जोधपुर एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस और देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है. जबकि, कई ट्रेनों को जो 16 और 17 जुलाई को चलने वाले थे उन्हें या तो रद्द किया गया है. या तो डायवर्ट किया गया है या तो शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस (15001) सोमवार को रद्द रही. इससे इस ट्रेन से जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानी हुई. बताया जाता है कि बाढ़ के कारण देहरादून से चलकर मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली ट्रेन रविवार को नहीं आयी. इस कारण सोमवार को दोपहर दो बजे खुलने वाली ट्रेन को रद्द करना पड़ा. बार-बार इस ट्रेन के रद्द होने की जानकारी यात्रियों को अनाउंसमेंट काउंटर की तरफ से दी जा रही थी. हालांकि, अलग-अलग रेलवे से जुड़ी कई एप पर राप्ती गंगा एक्सप्रेस के दोपहर दाे बजे की बजाय शाम साढ़े बजे खुलने की समय बताया जा रहा था. इससे यात्री काफी कंफ्यूज रहे. इधर, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्यों से आने वाली कई ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंची.
Also Read: Business News in Hindi: सेंट्रल बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़कर 418 करोड़ रुपये पहुंचा
04543 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द
72451 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द
52451 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द
52453 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द
52459 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द
52455 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द
52456 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द
72452 शिमला-कालका 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द
04544 शिमला-कालका 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द
52460 शिमला-कालका 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द
52452 शिमला-कालका 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द
Also Read: Business News: आज खुलेगा नेटवेब टेक का IPO, छोटे निवेश पर भी मिल सकता है बड़ा मुनाफा
आज कितनी ट्रेनें हैं रद्द
04351 दिल्ली-हिसार
04368/67 हिसार-रेवाड़ी-हिसार
04351 दिल्ली-हिसार
04352 हिसार-दिल्ली 18.07.2023 को रद्द रहेगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.