Indian Railways : इन ट्रेनों में खाली है सीट, दिवाली और छठ में घर जाने वाले बिहार-यूपी के यात्रियों के लिए गुड न्यूज

Indian Railways : दिवाली और छठ में यदि आप अपने घर जाना चाहते हैं और ट्रेन नहीं मिल रही है. तो जरूर पढ़ें ये खबर और जानें कि किस ट्रेन में सीट उपलब्ध है.

By Amitabh Kumar | October 27, 2024 9:31 AM
an image

Indian Railways : दिवाली और उसके 6 दिन के बाद छठ का त्योहार आने वाला है. कई लोग रोजी रोटी की तलाश में अपने घर से दूर या यूं कहें कि दूसरे राज्य में कमाने के लिए जाते हैं. ऐसे लोग इन त्योहारों को अपनों के साथ मनाने के लिए घर आते हैं. कुछ लोग तो त्योहार में घर पहुंच भी जाते हैं जबकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ट्रेन की उपलब्धता नहीं होने के कारण मन मारकर रह जाते हैं. यदि ट्रेन को लेकर हो रही दिक्कत से आप भी परेशान हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें…जी हां… त्योहार के मद्देनजर भारतीय रेलवे अलग-अलग रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसके साथ ही रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों में खाली बर्थ की लिस्ट भी जारी यात्रियों की सहूलियत के लिए करता है. आइए 27 अक्टूबर 2024 तक के उपलब्ध डाटा पर नजर डालते हैं.

ट्रेनों की लिस्ट और उनमें उपलब्ध सीटों का डिटेल ये रहा

  • वाराणसी सिटी से 29 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 20, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 251 एवं शयनयान श्रेणी में 189 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • वाराणसी सिटी से 05 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 248 एवं शयनयान श्रेणी में 100 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध उपलब्ध है.
  • वाराणसी सिटी से 12 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 16, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 22 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 142 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 05 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें शयनयान श्रेणी में 571 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 05 एवं शयनयान श्रेणी में 846 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 06 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 09 एवं शयनयान श्रेणी में 687 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • बलिया से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 99 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • बलिया से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 114 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • बलिया से 01 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 105 एवं शयनयान श्रेणी में 263 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • बलिया से 03 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 17 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 26 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 96 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 105 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 29 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 106 एवं शयनयान श्रेणी में 202 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 121 एवं शयनयान श्रेणी में 278 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.

Read Also : दिवाली-छठ पूजा पर चलेंगी 7000 स्पेशल ट्रेन, 2 लाख से अधिक लोग कर सकेंगे सफर

  • बनारस से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 353 एवं शयनयान श्रेणी में 586 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • बनारस से 07 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 107 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 54 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • छपरा से 01 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 07652 छपरा-जालना स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 63 एवं शयनयान श्रेणी में 305 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 29 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • छपरा से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 99, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 457 एवं शयनयान श्रेणी में 141 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है
  • गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 53 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 31 एवं शयनयान श्रेणी में 92 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 78 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 585 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 128 एवं शयनयान श्रेणी में 98 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • लखनऊ से 29 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 96 सीट यात्रियों के लिए उपलब्ध है.

Read Also : Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे की खास तैयारी, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

  • लखनऊ से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 420 सीट यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • छपरा से 01 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 220 एवं शयनयान श्रेणी में 418 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • मऊ से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 77, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 387 एवं शयनयान श्रेणी में 478 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
  • मऊ से 07 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 176 एवं शयनयान श्रेणी में 457 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
Exit mobile version