13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में सफर करते समय कितना लगेज रख सकते हैं साथ ? यात्रा से पहले जान लें ये नियम नहीं तो होगी परेशानी

Indian Railways Luggage Rule: बता दें यात्री अलग-अलग क्लास के डब्बों के लिए सेट किये गए लिमिट तक लगेज फ्री में ले जा सकते हैं. लेकिन, अगर आपने सेट लिमिट से ज्यादा वजन का सामान अपने साथ रखा है तो इसके लिए कम से कम 30 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.

Indian Railway Luggage Rule: इंडियन रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. इसके माध्यम से रोजाना लाखों यात्री ढेर सारा सामान लेकर अपने डेस्टिनेशन से आते-जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी आये दिन रेल के माध्यम से सफर करते हैं और अपने साथ काफी सामान या फिर लगेज लेकर चलते हैं तो बता दें इंडियन रेलवेज यात्रियों को एक्स्ट्रा लगेज और लाइवस्टॉक लेकर जाने की अनुमति नहीं देता है. इंडियन रेलवे ने इसके लिए कुछ नियम लागू किये हैं और आप जब भी ट्रेन के माध्यम से सफर करें तो आपके लिए इन नियमों का पता होना बेहद ही जरुरी हैं. ऐसे में अगर आप इंडियन रेलवे के लगेज रिलेटेड नियमों के बारे में नहीं जानते हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

हर क्लास के लिए अलग लगेज कैपेसिटी 

जानकारी के लिए बता दें यात्री अलग-अलग क्लास के डब्बों के लिए सेट किये गए लिमिट तक लगेज फ्री में ले जा सकते हैं. लेकिन, अगर आपने सेट लिमिट से ज्यादा वजन का सामान अपने साथ रखा है तो इसके लिए कम से कम 30 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. केवल यहीं नहीं रेलवे ने सामान की सीमा में एक निश्चित सीमा तक छूट भी दे रखी है.

कितनी है लगेज कैपेसिटी 

  • क्लास के आधार पर बात करें तो AC 1 Tier यात्री 70 किग्रा तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं. इसेक अतिरिक्त मार्जिनल भत्ता 15 किग्रा तक के लिए दी जाती है. AC 1 टियर में सफर करते समय आप अधिकतम 150 किग्रा सामान अपने साथ रख सकते हैं.

  • AC 2 Tier यात्री 50 किग्रा तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं. इसेक अतिरिक्त मार्जिनल भत्ता 10 किग्रा तक के लिए दी जाती है. AC 2 टियर में सफर करते समय आप अधिकतम 100 किग्रा सामान अपने साथ रख सकते हैं.

  • AC 3 Tier या AC Chair Car यात्री 40 किग्रा तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं. इसेक अतिरिक्त मार्जिनल भत्ता 10 किग्रा तक के लिए दी जाती है. AC 3 टियर में सफर करते समय आप अधिकतम 40 किग्रा सामान अपने साथ रख सकते हैं.

  • Sleeper Class में सफर करने वाले यात्री 40 किग्रा तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं. इसेक अतिरिक्त मार्जिनल भत्ता 10 किग्रा तक के लिए दी जाती है. स्लीपर क्लास में सफर करते समय आप अधिकतम 80 किग्रा सामान अपने साथ रख सकते हैं.

  • Second Class में सफर करते समय आप 35 किग्रा तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं. इसेक अतिरिक्त मार्जिनल भत्ता 10 किग्रा तक के लिए दी जाती है. सेकंड क्लास में सफर करते समय आप अधिकतम 70 किग्रा सामान अपने साथ रख सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें