11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, झारखंड से गुजरने वाली इन ट्रेनों के मार्ग बदल गये हैं

Indian Railways News|22 मार्च को भोपाल से प्रस्थान करने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड, अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

Indian Railways News: जबलपुर मंडल के अंतर्गत कटनी और सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लेकर इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इसके फलस्वरूप पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा. कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलायी जायेगी. 20 मार्च को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी. मदार जंक्शन से प्रस्थान करने वाली 19608 मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.

भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 22 मार्च को बदले मार्ग से चलेगी

22 मार्च को भोपाल से प्रस्थान करने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड, अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.

Also Read: Indian Railways News: हावड़ा-पटना के बीच आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, बंगाल से झारखंड-बिहार जाना होगा आसान

23 मार्च को कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस इस मार्ग से चलेगी

23 मार्च को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 19607 कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते व 25 मार्च को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.

Also Read: Indian Railways News: दो एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव, जसीडीह स्टेशन को मिलेगी ये सुविधा

125 बेटिकट यात्री पकड़ाए, 49205 रुपये जुर्माना

धनबाद रेल मंडल के धनबाद स्टेशन पर शनिवार को विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया. रेलवे मजिस्ट्रेट अंकित कुमार सिंह की उपस्थिति में 125 बिना टिकट यात्री पकड़े गए. 49,205 रुपये जुर्माना किया गया. रेलवे अधिनियम का उल्लंघन करने पर 57 यात्रियों को पकड़ा गया. जांच के दौरान बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ, जीआरपी मौजूद थे. पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल द्वारा बिना टिकट या उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें