18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: 18 को पटना से रांची के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, 160 नहीं 61-62 किमी होगी स्पीड

Indian Railways|पटना से रांची के बीच कल एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ने वाली है. देश की सबसे तेज चलने वाली यह ट्रेन 160 किलोमीटर नहीं, बल्कि 60 से 62 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. ट्रेन को 385 किलोमीटर का सफर तय करने में सवा छह घंटे का समय लगेगा.

देश की सबसे अत्याधुनिक और हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस 18 जून को पटना से रांची और रांची से पटना के बीच दौड़ेगी. इस ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर नहीं, बल्कि 60 से 62 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच होगी. जी हां. पटना से रांची आते समय ट्रेन की औसत स्पीड 60.78 किलोमीटर होगी, जबकि रांची से पटना लौटते समय इसकी औसत स्पीड बढ़कर 61.60 किलोमीर प्रति घंटा हो जायेगी.

385 किलोमीटर का सफर 6:20 घंटे में

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पटना से रांची के बीच 385 किलोमीटर का सफर तय करने में 6 घंटे 20 मिनट लगेंगे. वहीं, रांची से पटना लौटते समय इतनी ही दूरी तय करने में उसे 6 घंटे 15 मिनट लगेंगे. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गयी है. पूमरे ने कहा है कि पटना से हटिया और हटिया से पटना के बीच यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा ट्रायल रन होगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट

ट्रायल के दौरान ट्रेन पटना से गया, कोडरमा, हजारीबाग के रास्ते रांची के हटिया तक पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में हटिया से रांची, हजारीबाग, कोडरमा, गया के रास्ते पटना पहुंचेगी. 18 जून को सुबह 7:00 बजे ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना होगी. इसका पहला पड़ाव 7:35 बजे जहानाबाद में होगा. यहां 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन गया के लिए रवाना हो जायेगी.

1:20 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8:25 बजे गया जंक्शन पहुंच जायेगी. यहां 10 मिनट तक रुकेगी. 8:35 बजे गया से चलकर यह ट्रेन 9:35 बजे कोडरमा पहुंच जायेगी. कोडरमा से ट्रेन 9:37 बजे खुलेगी और 10:33 बजे हजारीबाग पहुंच जायेगी. यहां से 10:35 में लकर 11:35 बजे बरकाकाना और 12:20 बजे मेसरा पहुंचेगी. ट्रेन 1 बजे रांची और 1:20 बजे हटिया स्टेशन पहुंच जायेगी.

हटिया से 3:55 बजे खुलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस हटिया स्टेशन से दोपहर 3:55 बजे खुलेगी. 4:10 बजे यह रांची स्टेशन पहुंच जायेगी. यहां से 4:15 पर खुलेगी और 4:35 बजे मेसरा पहुंच जायेगी. यहां से 4:37 बजे ट्रेन खुलेगी और 5:30 बजे बरकाकाना पहुंच जायेगी. 5 मिनट रुकने के बाद 5:35 में ट्रेन खुलेगी और शाम को 6:30 बजे हजारीबाग पहुंच जायेगी. 6:32 में हजारीबाग से चलकर 7:23 बजे वंदे भारत कोडरमा पहुंच जायेगी.

12 जून को हुआ था पहला ट्रायल

कोडरमा में ट्रेन 2 मिनट ही रुकेगी. 7:25 बजे यहां से खुल जायेगी और 8:45 बजे गया पहुंच जायेगी. गया में 10 मिनट के ठहराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस 8:55 बजे यहां से खुलेगी और 9:28 बजे जहानाबाद पहुंचा देगी. जहनाबाद से 9:30 बजे खुलकर ट्रेन 10:10 बजे पटना स्टेशन पहुंचा देगी. बता दें कि 12 जून को पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल रन हुआ था.

मंगलवार को नहीं चलेगी पटना-हटिया वंदे भारत एक्सप्रेस

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, पटना से हटिया के बीच ट्रेन के सात कॉमर्शियल हॉल्ट होंगे. पटना और हटिया के बीच यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा और रांची स्टेशन पर रुकेगी. पटना और हटिया से यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी. इस दिन इसका मेंटेनेंस होगा.

Also Read: इस दिन शुरू हो रहा है रांची-पटना Vande Bharat Train, रेल मंत्री ने दिए बड़े संकेत, जानें डिटेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें