Indian Railway: भारतीय रेलवे ने 26 फरवरी को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में अपना पहला रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स लॉन्च किया. जैसा कि नाम से पता चलता है, रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स मतलब रेलवे कोच के अंदर एक खाने-पीने की व्यवस्था. इस रेस्टोरेंट के बाहरी और अंदरूनी भाग काफी रॉयल लुक वाला है. इसके अंदर आपको बैठकर राजा महराजा जैसा अनुभव होगा और आपका सफर भी काफी अच्छा कटेगा. फूड लवर के लिए ये जगह परफेक्ट है. ऐसा ही एक और आउटलेट 4 फरवरी, 2020 को महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर मध्य रेलवे जोन के नागपुर मंडल में भी खोला गया था.
इस रेस्टोरेंट का इंटिरियर काफी क्लासी और रॉयल रखा गया है. जहां टूरिस्ट के लिए बैठने का इंतजाम किया गया है. यहां यात्रियों को वेज और नॉनवेज दोनों तरह के खाने मिलेंगे. उनके मेनू में उत्तर, दक्षिण और महाद्वीपीय व्यंजन मौजूद है. रेस्टोरेंट यात्रियों और आम जनता के लिए ये रेस्टोरेंट 24×7 खुला हैं.
भारतीय रेलवे का रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स मेमो कोच से बना है. इस ट्रेन के जो डिब्बे या तो नहीं चलते हैं या बेकार हो गए हैं, उन्हें एक नया रूप दिया गया है. रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए इस रेस्टोरेंट को तैयार किया गया है, ताकि वे यहां बैठकर अच्छे खाने का लुत्फ उठा सकें. यात्रियों को स्टेशन की ओर आकर्षित करने के लिए, रेस्तरां में सौंदर्य की दृष्टि से काफी अच्छी इंटरियर डिजाइन किया गया है. ताकि अधिक से अधिक आम लोग रेस्तरां में आएं और अपने भोजन का आनंद लें.
Also Read: त्योहारी सीजन में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, इन आसान स्टेप्स को फॉलोकर IRCTC से झटपट बुक करें टिकट
बता दें कि कि भारतीय रेलवे ने अपने बीते कुछ सालों में कई बदलाव किया है. रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, अतिरिक्त रेल लाइनें बिछाना, ट्रेन में बेहतर सुविधाओं देना, ऑनलाइन मिनटों में खाना पहुंचाना जैसे कई कामों में काफी तेजी आई है. इससे पहले नागपुर में भी रेलवे इस तरह का एक रेस्टोरेंट खोल चुका है. साथ ही कई रॉयल स्टेशनों पर भी एग्जीक्यूटिव लाउंज खोला गया है.