28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: पिछले साल चलती ट्रेनों पर पथराव के 1500 से अधिक मामले आए सामने, वंदे भारत को भी नुकसान

Indian Railways: रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष देशभर में चलती ट्रेनों पर पथराव के 1500 से अधिक मामले दर्ज किए गए और 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Indian Railways: वर्ष 2022 में देशभर में चलती ट्रेनों पर पथराव के 1500 से अधिक मामले दर्ज किए गए है. वहीं, ऐसे मामलों में 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रेलवे ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पथराव के कारण वंदे भारत ट्रेनों को भी नुकसान हुआ है.

विशाखापत्तनम में वंदे भारत के डिब्बों पर किया गया था पथराव

बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में कंचारपालेम इलाके के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत रेलगाड़ी के डिब्बों पर पथराव किया गया था, जिसमें रेलगाड़ी के कई शीशे टूट गए थे. रेलवे ने आरपीएफ की साल भर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए एक बयान में कहा गया है, वर्ष 2022 में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलती रेलगाड़ियों पर पथराव के 1503 मामले दर्ज किये गये थे और 488 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आरपीएफ द्वारा रेलवे की पटरियों के निकट निवासियों को शिक्षित करने के लिए विभिन्न माध्यमों के जरिये कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस दौरान रेलगाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ या पटाखे ले जा रहे 100 से अधिक व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया.

वंदे भारत पर पथराव के मामले सुर्खियों में रहे

रेलवे ने बताया कि अन्य रेलगाड़ियों पर पथराव की कई घटनाओं की जानकारी नहीं दी जाती हैं. स्वदेशी निर्मित वंदे भारत पर पथराव के मामले व्यापक रूप से सुर्खियों में रहे हैं. इस तरह की पहली रेलगाड़ी शुरू होने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के टूंडला में पथराव किया गया था. रेलगाड़ी पर यहां सदर के निकट पथराव किया गया और इस दौरान एक डिब्बे की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे. रेलवे स्थानीय लोगों को समझाने के लिए आरपीएफ की मदद ले रही है.

आरपीएफ ने 852 यात्रियों की बचाई जान

रेलवे ने बुधवार को बयान में कहा कि आरपीएफ ने इस साल अब तक रेल परिसरों से 17,500 से अधिक बच्चों और तस्करों के चंगुल से 559 लोगों को बचाया है. इसमें कहा गया है कि ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत आरपीएफ उन बच्चों की पहचान करता है और उन्हें बचाता है, जो विभिन्न कारणों से खो गए हैं या अपने परिवार से अलग हो गए हैं. आरपीएफ ने 852 उन यात्रियों की जान भी बचाई, जो रेलगाड़ियों में चढ़ते समय फिसल गए थे. आरपीएफ ने अपराधों में शामिल 5,749 अपराधियों को भी जीआरपी या पुलिस को सौंप दिया. इनमें 82 नशाखोर, 30 डकैत, 380 लुटेरे, 2628 चोर और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शामिल 93 लोग हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें