IRCTC News : अगर आपको सफर करने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) की आईआरसीटीसी (IRCTC) सेवाओं के जरिये ट्रेनों के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) कराना हो या फिर किसी बड़े स्टेशन के टिकट काउंटर से उसकी खरीद करनी हो, तो आज (शनिवार) की आधी रात के पहले ही यह काम कर लें. फिर बाद में आपको इसके लिए कुछ समय तक इंतजार करना पड़ेगा.
दरअसल, भारतीय रेलवे की टिकट बुंकिंग सेवाएं शनिवार को आधी रात से कुछ समय के लिए बंद रहेंगी. इसमें रेलवे की टिकट बुकिंग सेवाएं और 139 की पूछताछ सेवाएं समेत अन्य कई प्रकार की सेवाएं 13 जून की रात से कुछ घंटे के लिए बंद हो जाएंगी. रेलवे ने बताया कि 13-14 जून की आधी रात से 3 घंटे 30 मिनट के लिए पीआरडी पूछताछ सेवा अस्थायी रूप से बंद रहेगी. यह सेवा 13 जून 2020 को रात्रि 11.45 बजे से दिनांक 14.06.2020 को तड़के 03.15 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी.
रेलवे ने बताया है कि ऑपरेटिंग सिस्टम पैच इंस्टॉलेशन और सिस्टम ट्यूनिंग गतिविधि कार्य के कारण दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं काम नहीं करेंगी. नॉर्दर्न रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार का कहना है कि इस दौरान पीएनआर कम्प्रेशन काम होगा, जिसकी वजह से दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं आरक्षण (Reservation), रद्दीकरण (Cancellation), चार्ट तैयार करना (Charting), काउंटरों (Counters) और 139 पर पीआरएस पूछताछ (PRS enquiry), इंटरनेट बुकिंग (Internet Booking) और इलेक्ट्रॉनिक डिपॉजिट रिसीट सेवाएं (Electronic Deposite Receipt Services) बंद रहेंगी.
Also Read: IRCTC/Indian Railways : बुक टिकट में भी बदलवा सकते हैं डेट, जानिए नियम और प्रक्रिया
रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर किसी यात्रा ने ऑफलाइन टिकट खरीदा है और वह अपने यात्रा की डेट में बदलाव चाहता है, तो ऐसा संभव है. ये सुविधा ऑफलाइन टिकट के लिए ही मुहैया करवाई जाती है. इसका मतलब यह कि वे यात्री जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक करवाया है, उन्हें इस सुविधा का फायदा नहीं मिलता. भारतीय रेलवे से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग ब्रांच इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ऑनलाइन बुकिंग डेट बदलने की सुविधा नहीं देती है. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको स्टेशन काउंटर जाना होगा. आप यात्रा की तारीख में परिवर्तन एक टिकट पर सिर्फ एक ही बार करवा सकते हैं. आपको अपना टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर सरेंडर करना होगा.
डिपार्चर से दो दिन पहले डेट बदलवायी जा सकती है. इस सुविधा का लाभ बुक किए गए कन्फर्म, आरएसी (RAC) और वेटिंग टिकट पर उठाया जा सकता है. इतना ही नहीं, किसी निर्धारित स्टेशन तक का टिकट होने के बाद भी आगे के स्टेशनों तक सफर को बढ़ाया जा सकता है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.