कैंसिंल टिकट का मिलेगा पैसा?अगर आपने भारतीय रेलवे की ट्रेन में अपना टिकट लिया है. फिर यात्रा करने का प्लान बदल गया तो आप अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं. ऐसे करने पर प्रावधान के तहत रेलवे आपको पैसा वापस कर सकती है.
Indian Railways | File
कैंसिलेशन की है दो कैटेगरीट्रेन टिकट कैंसिलेशन की दो कैटेगरी में रखी गयी है. एक कैटेगरी में टिकट कैंसिलेंशन चार्ट बनने के बाद और दूसरा चार्ट बनने से पहले है. हालांकि, अगर चार्ट बन चुका है तो कंफर्म टिकट के कैसिलेंशन पर आपको पैसा नहीं मिलेगा.
Indian Railways | File
48 घंटे से पहले ई-टिकट रद्द करने पर शुल्ककन्फर्म ई-टिकट ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर के 48 घंटे से पहले टिकट रद्द करने पर एसी फर्स्ट क्लास-एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये, एसी 2 टियर/प्रथम श्रेणी के लिए 200 रुपये, एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी के लिए 180 रुपये काटकर बाकी पैसा रिफंड कर दिया जाता है.
Indian Railways | File
सेकेंड क्लास में करेंगे 60 रुपयाट्रेन के स्लीपर क्लास का टिकट कैंसिल कराने पर 120 रुपये और द्वितीय श्रेणी के लिए 60 रुपये काटकर पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा.
Indian Railways | File
12 घंटे से पहले कटेगा ज्यादा पैसायदि ट्रेन शेड्यूल डिपार्चर के 48 घंटे से कम और 12 घंटे से पहले टिकट रद्द कराया जाए तो 25% किराया काटकर पैसा वापस किया जाता है. जबकि, शेड्यूल डिपार्चर के चार घंटे पहले या टार्ट बनने से पहले टिकट रद्द करने पर आपको 50 प्रतिशत किराया काटकर पैसा वापस मिलेगा.
Indian Railways | File
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/delhi-khan-market-ranked-22nd-most-expensive-retail-market-globally-report-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read...</span></a>
Indian Railways | File