Indian Railways : यदि आप आज यात्रा करने वाले हैं वो भी ट्रेन से तो इस खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां…रेलवे ने ओडिशा में हुए हादसे की वजह से 123 ट्रेन रद्द कर दी हैं जबकि 56 के रूट में बदलाव किया है. यही नहीं 10 ऐसी ट्रेन हैं जिनको गंतव्य से पहले रोक दिया गया है और 14 के समय में रेलवे की ओर से बदलाव किया गया है.
जिन ट्रेनों में ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे का असर पड़ा है, उनमें तीन जून से शुरू होकर सात जून तक चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. रद्द की गयी ट्रेनों में सियालदह-पुरी दुरंतो, हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं.
जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, उनमें तांबरम-न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और दीघा से विशाखापत्तनम जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं. जिन ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोका गया है उनमें फलकनुमा एक्सप्रेस, बाघाजतिन एक्सप्रेस, बालासोर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और जलेश्वर-पुरी मेमू शामिल हैं. आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बुधवार तक सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने की संभावना है.
इधर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन सेवा बहाल करने के लिए अप और डाउन लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है. 51 घंटे बाद रविवार की रात डाउन ट्रैक से मालगाड़ी गुजरी. मंगलवार या बुधवार तक यात्री रेल सेवाएं शुरू होने की संभावना है. कहा कि हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, रांची, कोलकाता से विशेष ट्रेन चलायी जा रही हैं.
Also Read: ‘एक मिनट को लगा कि हमें होश नहीं और हम भी मर गये…’, जानें ओडिशा ट्रेन हादसे में बचे पटना के परिवार की कहानी
ओडिशा में हुए रेल हादसे के परिणामस्वरूप कई ट्रेनों के रद्द हो जाने के चलते काफी संख्या में श्रमिकों सहित 1,500 से अधिक यात्री यहां बैयप्पनहल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं. बैयप्पनहल्ली स्टेशन पर पैदा हुए संकट को देखते हुए श्रम विभाग और बेंगलुरु नगर निकाय ने फंसे यात्रियों के लिए रविवार को भोजन, पानी और चलंत शौचालयों का इंतजाम किया. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के निर्देश पर सरकारी विभागों ने उन फंसे हुए यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया, जिनकी ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और अन्य पूर्वी राज्य जाने वाली ट्रेनें रद्द हो गई हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.