Loading election data...

बड़ी गिरावट के बाद बाजार में लौटी रौनक, 279 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 524.96 अंक यानी 0.89 फीसदी लुढ़ककर 58,490.93 अंक पर बंद हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2021 10:28 AM

मुंबई : इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार के सत्र में जोरदार गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौट आई है. फिलहाल शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार किया जा रहा है. वहीं, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278.98 अंक या फिर 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 58,769.91 अंक के स्तर पर खुला. इसके साथ ही, नेशलन स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.80 अंक या फिर 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 17,470.70 के स्तर पर खुलकर कारोबार कर रहा है.

बता दें कि वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 524.96 अंक यानी 0.89 फीसदी लुढ़ककर 58,490.93 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 17,400 के नीचे बंद हुआ. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह होने वाली बैठक में प्रोत्साहन उपायों को कम किये जाने की घोषणा की संभावना को देखते हुए वैश्विक स्तर पर बिकवाली दबाव देखने को मिला. इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 188.25 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 17,396.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में 9.53 फीसदी की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में टाटा स्टील रहा.

दो दिन की गिरावट से निवशकों को अरबों का नुकसान

शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5,31,261.2 करोड़ रुपये घट गई. बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 524.96 अंक यानी 0.89 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 58,490.93 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 626.2 अंक तक लुढ़क गया था.

Also Read: RBI का बड़ा बदलाव : अब सरकारी बॉन्ड में सीधे लेनदेन कर सकेंगे आम निवेशक, केंद्रीय बैंक में खुलेगा खाता
शुक्रवार को 0.21 फीसदी टूटा सेंसेक्स

इससे पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 125.27 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर 59,015.89 अंक पर बंद हुआ था. दो दिन की गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,31,261.2 करोड़ रुपये घटकर 2,55,47,093.92 करोड़ रुपये पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version