नये शिखर पर पहुंचा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 54 हजार के पार हुआ बंद, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

indian stock market, Stock Market Today, sensex today : मुंबई : मैक्रोइकॉनॉमिक रिकवरी और मजबूत वैश्विक बाजार के मिजाज के बीच भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन ताजा रिकॉर्ड बनाते हुए शिखर पर पहुंच गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 5:50 PM
an image

मुंबई : मैक्रोइकॉनॉमिक रिकवरी और मजबूत वैश्विक बाजार के मिजाज के बीच भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन ताजा रिकॉर्ड बनाते हुए शिखर पर पहुंच गया. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 54 हजार के स्तर को पार कर बंद हुआ. यह पहली बार है, जब सेंसेक्स ने यह ऊंचाई प्राप्त की है. साथ ही निफ्टी भी नयी ऊंचाई पर बंद हुआ.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बुधवार को बाजार बंद होने के समय बीएसई एसएंडपी सेंसेक्स 546 अंक या 1.02 फीसदी बढ़ कर 54,370 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी-50 भी 128 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 16259 पर बंद हुआ.

निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस में 2.6 फीसदी, निजी बैंक में 1.9 फीसदी और पीएसयू बैंक में 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, निफ्टी रियल्टी में 1.6 फीसदी, ऑटो और एफएमसीजी में 0.9 फीसदी और आईटी में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.

शेयरों में, एचडीएफसी के शेयर 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ 2,672 रुपये प्रति शेयर हो गया. कोटक महिंद्रा बैंक में 3.9 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 3.1 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.1 फीसदी और एक्सिस बैंक में 1.8 फीसदी की तेजी देखी गयी. भारतीय स्टेट बैंक 2.1 प्रतिशत बढ़ कर बंद हुआ.

अन्य बढ़त वाले शेयरों में सिप्ला, डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील शामिल हैं. हालांकि, ग्रासिम 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,553 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. टाइटन में 2.1 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.8 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.

टेक और कंज्यूमर कंपनियों में बढ़त से हांगकांग के शेयरों में 0.88 फीसदी की तेजी आयी. चिप सेक्टर में मजबूत विदेशी लिवाली से दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.34 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. हालांकि, जापान का निक्केई कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 0.21 प्रतिशत नीचे रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version