17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की नारी शक्ति आकाश की ऊंचाई पर, देश में कुल पायलट की 15% महिलाएं

लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ वुमेन एयरलाइन पायलट्स का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि विश्व में कुल पायलटों में से 5 प्रतिशत महिलाएं हैं जबकि भारत में महिला पायलटों की संख्या लगभग 15 प्रतिशत है.

भारत खेल, विज्ञान के साथ-साथ आसमान में ऊंचाई छू रहा है. महिला पायलटों की बात करें तो वो भी पीछे नहीं हैं. इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कह चुके हैं कि भारत में महिला पायलटों की संख्या लगभग 15 प्रतिशत है. इसके साथ ही भारत दुनिया की सबसे अधिक महिला कमर्शियल पायलटों की सूची में सबसे ऊपर है. 6 दिसंबर, 2021 के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 17,726 पंजीकृत पायलटों में से 2,764 पायलट महिलाएं हैं.

क्‍या कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने

लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ वुमेन एयरलाइन पायलट्स का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि विश्व में कुल पायलटों में से 5 प्रतिशत महिलाएं हैं जबकि भारत में महिला पायलटों की संख्या लगभग 15 प्रतिशत है. सिंधिया ने कहा था कि नागर विमानन मंत्रालय और इससे जुड़े संगठनों ने देश में महिला और पुरूषों दोनों वर्ग के पायलटों की संख्या बढ़ाने के लिये कदम उठाये हैं. नागर विमानन मंत्री ने कहा कि इन उपायों से उड़ान प्रशिक्षण संगठनों में उड़ान घंटों और प्रति वर्ष जारी किये जाने वाले वाणिज्यिक पायलट लाइसेंसों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है.

अन्‍य देशों का हाल

इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ वूमेन एयरलाइन पायलट्स 2020 के अनुसार, फ्लाइट डेक में लैंगिक समानता के मामले में भारत 12.4% के साथ अन्‍य देशों से आगे है. अन्‍य देश इस मामले में इस प्रकार हैं आयरलैंड (9.9%), दक्षिण अफ्रीका (9.8%), कनाडा और जर्मनी (6.9%) ऑस्ट्रेलिया (5.8%), यूएसए (5.4%), यूके (4.7%). इसी सर्वेक्षण के अनुसार, छोटी क्षेत्रीय एयरलाइंस 13.9% लिंग अनुपात के साथ महिला पायलटों की सबसे बड़ी नियोक्ता हैं, जबकि कार्गो एयरलाइंस का भारत में सबसे कम अनुपात 8.5% है.

कई नयी पहल

नागरिक उड्डयन मंत्रालय और इससे जुड़े संगठनों ने देश में पायलट प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं. राजीव गांधी राष्ट्रीय उड्डयन विश्वविद्यालय (RGNAU), भारत का एकमात्र विमानन विश्वविद्यालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करता है. यह RGNAU अधिनियम के तहत 2013 में अमेठी, उत्तर प्रदेश में स्थापित किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें