21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rich List : इंडिया में बढ़ गई है अमीरों की संख्या, इतने लोगों के पास 1 अरब डॉलर

Rich List : रिपोर्ट से पता चलता है कि इन अमीर लोगों की कुल संपत्ति देश के सकल घरेलू उत्पाद का 33.81% है. इस साल की सूची में जोहो कॉर्पोरेशन के श्रीधर, शेखर और राधा वेम्बू जैसे 29 नए नाम शामिल हैं.

Rich List : भारत की अर्थव्यवस्था अलग ही तेजी से बढ़ रही है और अधिक लोग अमीर बन रहे हैं. फॉर्च्यून इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 185 अरबपति हैं और उनमें से प्रत्येक की संपत्ति एक अरब डॉलर से अधिक है. कुल मिलाकर इनकी कुल संपत्ति एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गई है! पिछले तीन वर्षों में ही उनकी संपत्ति में 50% की वृद्धि हुई है. फॉर्च्यून इंडिया का कहना है कि इन अरबपतियों की कुल संपत्ति अब लगभग 1.19 ट्रिलियन डॉलर है, जो लगभग 99.96 लाख करोड़ रुपये है.

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिपोर्ट से पता चलता है कि इन अमीर लोगों की कुल संपत्ति देश के सकल घरेलू उत्पाद का 33.81% है. इस साल की सूची में जोहो कॉर्पोरेशन के श्रीधर, शेखर और राधा वेम्बू जैसे 29 नए नाम शामिल हैं. सूची में अन्य नाम अग्रवाल कोल कॉर्पोरेशन के विनोद कुमार अग्रवाल, ऊपर इंडस्ट्रीज के कुशल और चैतन्य देसाई, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी के महावीर प्रसाद अग्रवाल और बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शिव रतन और दीपक अग्रवाल हैं.

Also Read : TATA Sons के बोर्ड में हो सकते हैं बड़े बदलाव, मार्केट में हो रही हलचल

बढ़ गए भारत में अमीर

भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज चलाने वाले मुकेश अंबानी 125.15 बिलियन डॉलर की विशाल नेटवर्थ के साथ शीर्ष पर हैं. उनके ठीक पीछे 123.9 बिलियन डॉलर वाले गौतम अडानी हैं . तीसरे स्थान पर शापूरजी मिस्त्री और उनका परिवार है, जिनकी नेटवर्थ 43.47 बिलियन डॉलर है. सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला के रूप में सामने आई हैं, इनकी नेटवर्थ 33.06 बिलियन डॉलर है. लिस्ट में अन्य बड़े नामों में शिव नादर ($32.85 बिलियन), राधाकिशन दमानी ($30.31 बिलियन), दिलीप सांघवी और परिवार ($27.64 बिलियन), सुनील बी. मित्तल और परिवार ($27.54 बिलियन), अजीम प्रेमजी ($24.18 बिलियन) और आदि गोदरेज और परिवार ($20.76 बिलियन) शामिल हैं.

Also Read : Mutual Fund : बेस्ट होता है म्यूचुअल फंड में निवेश करना, फ्यूचर होगा सिक्योर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें