5 राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत पर पेट्रोलियम मंत्री के बयान के क्या हैं संकेत

Petrol Prices|Petrleum Minister Hardeep Singh Puri|कोई भी राय बनाने के पहले इस पर भी ध्यान देना चाहिए कि रूस-यूक्रेन संकट जैसे वैश्विक कारणों से दाम बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों का निर्धारण वैश्विक कीमतों पर निर्भर करता है.

By Agency | March 8, 2022 10:30 PM

नयी दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine Russia War) के बीच देश में कच्चे तेल (Crude Oil) की कमी नहीं होने देने का भरोसा दिलाया. मंत्री ने मंगलवार को कहा कि पेट्रोलियम कंपनियां ही ईंधन कीमतों (Petrol-Diesel Price) पर कोई निर्णय करेंगी. इसके साथ ही पुरी ने कहा कि सरकार तेल कीमतों के बारे में कोई भी फैसला नागरिकों के हितों को ध्यान में रखकर करेगी.

कच्चे तेल की कोई कमी नहीं होगी

हरदीप सिंह पुरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं आप सबको आश्वस्त करता हूं कि देश में कच्चे तेल की कोई कमी नहीं होगी. हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारी ऊर्जा जरूरतें पूरी हो सकें. हालांकि, हमारी जरूरतों का 85 प्रतिशत तेल और 55 प्रतिशत गैस हम आयात करते हैं.’

10 मार्च को आना है चुनाव परिणाम

उन्होंने इस आरोप को भी नकार दिया कि ईंधन कीमतों में कमी सरकार ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए की थी और चुनाव खत्म होते ही फिर से इनके दाम बढ़ा दिये जायेंगे. इन राज्यों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और 10 मार्च को परिणाम आने वाले हैं.

Also Read: यूक्रेन संकट से बढ़ी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टेंशन, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कही ये बात

वैश्विक कारणों से बढ़ते हैं तेल के दाम

उन्होंने कहा कि लोगों को तेल कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में कोई भी राय बनाने के पहले इस पर भी ध्यान देना चाहिए कि रूस-यूक्रेन संकट जैसे वैश्विक कारणों से दाम बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों का निर्धारण वैश्विक कीमतों पर निर्भर करता है. दुनिया के एक हिस्से में जंग के हालात हैं, तो पेट्रोलियम कंपनियां इसे ध्यान में रखेंगी.

कोरोना महामारी में तेल की कीमतें कम हुईं

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम कंपनियां खुद ही कीमतों के बारे में कोई निर्णय करेंगी. हम नागरिकों के हित में ही फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार के समय आर्थिक गतिविधियां ठप होने से तेल कीमतों में गिरावट का रुख रहा था, लेकिन अब हालात बदल गये हैं. श्री पुरी कहा कि पेट्रोलियम कंपनियां इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कोई निर्णय करेंगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version