Indigo में नौकरी देने के नाम पर फर्जीवाड़ा, कंपनी ने पैसा मांगने वालों से सावधान रहने की दी चेतावनी

Indigo Alert : देश की किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने कंपनी में नौकरी करने के लिए आवेदन देने वाले लोगों को आगाह किया है कि जो लोग एयरलाइन में नौकरी करना चाहते हैं, वे किसी भी फर्जी नौकरी के झांसे में न आएं. कंपनी ने कहा है कि कुछ लोग हमारे ब्रांड का और हमारे कुछ अधिकारियों के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे लोग आवेदन करने वाले अभ्यर्थी से रुपये लेकर नौकरी दिलाने की बात कर रहे हैं. तो कोई भी फर्जी नौकरी के चक्कर में न आएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 8:53 AM

Indigo Alert : देश की किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने कंपनी में नौकरी करने के लिए आवेदन देने वाले लोगों को आगाह किया है कि जो लोग एयरलाइन में नौकरी करना चाहते हैं, वे किसी भी फर्जी नौकरी के झांसे में न आएं. कंपनी ने कहा है कि कुछ लोग हमारे ब्रांड का और हमारे कुछ अधिकारियों के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे लोग आवेदन करने वाले अभ्यर्थी से रुपये लेकर नौकरी दिलाने की बात कर रहे हैं. तो कोई भी फर्जी नौकरी के चक्कर में न आएं.

कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी : इंडिगो ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट इसकी जानकारी देते हुए लोगों को आगाह किया है. कंपनी ने ट्विटर पर लिखा कि हमारे कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए कुछ लोग कंपनी में नौकरी दिलवाने के बदले पैसों की मांग कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें और इस तरह के किसी भी फेक ऑफर में न फंसे.

वीडियो के माध्यम से अपील : कंपनी ने इसी ट्वीट में वीडियो जारी कर लोगों से अपील भी की है. कंपनी की ओर से इस वीडियो में बताया गया है कि सभी लोग इस तरह के फर्जी झांसे में न आएं. इस तरह के फ्रॉड में आपसे पैसों की वसूली की जा रही है. इंडिगो ने लोगों को कंपनी में नौकरी के आवेदन का तरीका भी बताया है.

जॉब तलाशने वाले आधिकारिक वेबसाइट पर करें विजिट : कंपनी ने नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को बताया कि जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही नौकरी सर्च करें. किसी भी दूसरी वेबसाइट पर भरोसा न करें. अगर आप सोशल मीडिया पर जॉब पोस्ट देखते हैं, तो हमेशा हमारी वेबसाइट careers.goIndiGo.in पर जाकर विजिट करें.

Also Read: गढ़वा में नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा खुलासा, फर्जी विज्ञापन से पशुपालन विभाग की बढ़ी परेशानी

कंपनी ने किया आगाह : नौकरी के लिए अगर कोई आपसे पैसों की मांग करता है या किसी तरह का शुल्क जमा करने के लिए कहता है तो ऐसा कभी न करें क्योंकि कंपनी ऐसे किसी भी शुल्क की मांग नहीं करती है. कंपनी ने कहा है कि अगर कोई आपसे कह रहा है कि कंपनी नौकरी के लिए पैसों की मांग कर रही है तो आप सावधान रहे क्योंकि कंपनी कभी भी नौकरी के लिए पैसों की मांग नहीं करती है.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version