IndiGo Flight: इंडिगो की फ्लाइट अहमदाबाद में लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक का शिकार, सभी यात्री सुरक्षित

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर इंडिगो ने जांच का आदेश दे दिया है. इंडिगो ने घटना को लेकर एक बयान जारी किया और कहा, बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E6595 अहमदाबाद में उतरते समय टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई.

By ArbindKumar Mishra | June 15, 2023 8:54 PM
an image

बेंगलुरु से अहमदाबाद के लिए संचालित इंडिगो की उड़ान 6E6595 को अहमदाबाद में लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक का सामना करना पड़ा. विमान को जांच और मरम्मत के लिए अहमदाबाद हवाईअड्डे पर सुरक्षित रूप से लैंडिंग कराया गया.

मामले की विस्तृत जांच का आदेश

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर इंडिगो ने जांच का आदेश दे दिया है. इंडिगो ने घटना को लेकर एक बयान जारी किया और कहा, बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E6595 अहमदाबाद में उतरते समय टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई. आवश्यक आंकलन और मरम्मत के लिए विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया.

दिल्ली हवाई अड्डे पर भी हुई थी घटना

इंडिगो के एक विमान का पिछला हिस्सा 11 जून को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते समय जमीन से टकरा गया था. अधिकारी ने बताया, 11 जून को इंडिगो का विमान ए321 नियो कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान संख्या 6ई-6183 का परिचालन कर रहा था और दिल्ली में उतरते समय उसका पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया.

Also Read: दक्षिण अफ्रीका और सेंट्रल एशिया के छह गंतव्यों तक उड़ान शुरू करेगी इंडिगो

अहमदाबाद जा रहा इंडिगो एयरलाइन का विमान पाकिस्तान पहुंच गया था

गौरतलब है कि पिछले दिनों अमृतसर से अहमदाबाद जा रहा इंडिगो एयरलाइन का एक विमान खराब मौसम के कारण पाकिस्तान के गुजरांवाला पहुंच गया था. हालांकि, बाद में वह सुरक्षित भारतीय हवाई क्षेत्र में लौट आया. एयरलाइन ने एक बयान में बताया था कि इंडिगो की उड़ान 6ई-645 को शनिवार को खराब मौसम के कारण अटारी से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उतरना पड़ा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version