Indigo Flight: फ्लाइट में महिला के साथ अश्लील हरकत! आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामले की जांच जारी
विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ान से यहां से गुवाहाटी जा रहे एक यात्री को विमान में एक सहयात्री का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के मामले में गुवाहाटी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. एयरलाइन ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद महिला की ओर से यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है.
Molestation in Indigo Flight: इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक शख्स पर यात्रा के दौरान महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं, महिला की शिकायत के बाद एयरपोर्ट पर पुलिस ने उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. एयरलाइन की ओर से आज यानी सोमवार को बताया गया कि फ्लाइट के गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचने पर आरोपी को गुवाहाटी पुलिस को सौंप दिया गया. इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता की ओर से पुलिस में एक एफआईआर भी दर्ज कराया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना इंडिगो की उड़ान 6ई-5319 की है. वहीं, इंडिगो ने कहा है कि जांच में हम पुलिस की जहां जरूरत होगी सहायता करेंगे.
जांच में सहयोग करेगा इंडिगो
इसी कड़ी में एयरलाइन ने बताया कि मुंबई-गुवाहाटी के बीच इंडिगो फ्लाइट 6ई-5319 में यात्रा के दौरान एक महिला यात्री ने आरोप लगाया की पास में बैठा एक अन्य यात्री ने उसके साथ बदसलूकी की है. वहीं, यौन उत्पीड़न की शिकायत मिलने के बाद एयरलाइन ने एक्शन लेते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद इंडिगो की ओर से एक बयान भी जारी किया गया, जिसमें इंडिगो ने कहा कि पीड़िता ने घटना को लेकर एक एफआईआर दर्ज कराई है.
A passenger travelling on IndiGo flight 6E 5319 between Mumbai-Guwahati was handed over to the Guwahati police on arrival, after receiving a complaint from another passenger for alleged sexual harassment. An FIR has been filed by the complainant with the local police and we will… pic.twitter.com/1dFrAk3x5L
— ANI (@ANI) September 11, 2023
महिला से कर रहा था बदसलूकी
वहीं, अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के समय महिला सो रही थी. उसने बताया कि सोने से पहले उसने आर्मरेस्ट नीचे किया था, लेकिन आर्मरेस्ट ऊपर उठा हुआ था, और बगल में बैठा पुरुष यात्री का हाथ उसके ऊपर था. महिला ने कहा कि वो सोने का नाटक कर आंखे बंद रखी था, इस दौरान उसने गौर किया कि सहयात्री का हाथ गलत तरीके से उसे स्पर्श कर रहा था. जिसके बाद महिला की शिकायत की. हालांकि महिला के विरोध के बाद आरोपी उससे माफी मांगने लगा. वहीं, घटना के बाद महिला की शिकायत पर विमान के लैंड करते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि हाल के दिनों में फ्लाइट में बदसलूकी के काफी मामले सामने आये है. हालांकि, बदसलूकी करने वाले को सजा भी दी गई है, लेकिन इसके बाद भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी साल मार्च के महीने में दुबई से मुंबई आ रही एक इंडिगो फ्लाइट में दो यात्रियों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया था. दोनों यात्री इतने नशे में थे कि उन्होंने क्रू मेंबर के साथ-साथ अन्य यात्रियों के साथ बदसलूकी भी की थी. वहीं, विमान में बदसलूकी मामले में दोनों यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में एयरलाइन ने मुंबई पुलिस को सूचित किया था. इससे पहले भी दो बार इंटरनेशनल फ्लाइट में बदसलूकी का मामला देखने को मिला था, जब नशे की हालत में एक यात्री ने महिला के ऊपर यूरिन कर दिया था.
इससे पहले साल 2022 के नवंबर के महीने में भी एअर इंडिया के विमान में बदसलूकी का मामला सामने आया था. दरअसल, न्यूयॉर्क से आई एक उड़ान में एक पुरुष यात्री ने साथ में यात्रा कर रही एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था. उस समय भी आरोपी नशे की हालत में था. इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, विमानन कंपनी ने चालक दल के 4 सदस्यों के साथ एक पायलट को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.