IndiGo: एयरलाइन इंडिगो अभी तक सिर्फ पतले आकार के एयरबस विमानों का परिचालन कर रही है. हालांकि, कंपनी ने इस्तांबुल मार्ग पर परिचालन के लिए तुर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777 विमान पट्टे पर लिए हैं.
किसी एयरलाइन द्वारा एक बार में दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर देकर वह चौड़े आकार वाले विमानों का परिचालन करने वाली कंपनियों में शामिल हो जाएगी. इन विमानों में रॉल्स रॉयस के ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन होता है. इंडिगो में फिलहाल 350 विमानों का परिचालन होता है. कंपनी ने पिछले साल जून में एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया था. यह किसी एयरलाइन द्वारा एक बार में दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर था.
भारतीय घरेलू हवाई यात्रा में क्रांति
एयरबस ने कहा, इंडिगो 30 एयरबस ए350-900 विमानों का ऑर्डर देने पर सहमत हो गया है. इससे इंडिगो के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को लंबी दूरी के गंतव्यों तक विस्तारित करने में मदद मिलेगी. एयरबस ने डील को नये अध्याय की शुरुआत बताया. एयरबस की ओर से कहा गया कि इंडिगो ने भारतीय घरेलू हवाई यात्रा में क्रांति ला दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.