24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का कहर : सीईओ और अपने सीनियर अफसरों के वेतन में 25 फीसदी कटौती करेगी इंडिगो

कोरोना वायरस के कहर की वजह से विमानन उद्योग की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. कोरोना के इस कहर की वजह से विमानन क्षेत्र पर पड़ने वाले असर की वजह से निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने अपने सीईओ और सीनियर अफसरों की सैलरी में 25 फीसदी तक कटौती करने का फैसला किया है.

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) समेत अन्य वरिष्ठ कर्मियों के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती करेगी. कोरोना वायरस संकट के विमानन क्षेत्र पर व्यापक असर को देखते हुए कंपनी के सीईओ रणजय दत्ता ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. दत्ता ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा कि आमदनी में बड़ी गिरावट के चलते फिलहाल विमानन उद्योग के वजूद पर ही आन पड़ी है. ऐसे में हमें हमारी नकदी की स्थिति को ध्यान में रखकर चलना होगा, ताकि हमें नकदी संकट का सामना ना करना पड़े.

उन्होंने कहा कि इसलिए हमें खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि ए और बी श्रेणी के कर्मचारियों को छोड़कर सभी के वेतन में कटौती की व्यवस्था की गयी है. यह व्यवस्था एक अप्रैल 2020 से लागू होगी. कंपनी के डी और सी श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन कम है और उसके सबसे अधिक कर्मचारी इन्हीं श्रेणियों के हैं.

दत्ता ने कहा कि वह स्वयं के वेतन में सबसे अधिक 25 फीसदी की कटौती कर रहे हैं. कंपनी में वरिष्ठ उपाध्यक्षों के पद पर काम करने वालों के वेतन में 20 फीसदी, उपाध्यक्षों और कॉकपिट दल के लोगों के वेतन में 15 फीसदी, सहायक उपाध्यक्ष, डी श्रेणी और चालक दल के सदस्यों के वेतन में 10 फीसदी और सी श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में पांच फीसदी की कटौती होगी. उन्होंने कहा कि वह जानतें हैं कि यह उसके कर्मचरियों के परिवारों के लिए मुश्किल का समय है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें