भाग दौड़ की जिंदगी में आज हर एक व्यक्ति नींद नहीं आने की समस्या से जूझ रहा है. अधिकतर लोग डॉक्टरों के पास इसी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह आज का लाइफ स्टाइल और गैजेट्स का अंधाधुंध प्रयोग है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी इसके शिकार थे. लेकिन बड़ी बात है कि इससे छुटकारा पाने के लिए उन्हें किसी डिग्रीधारी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ी, बल्कि उनकी पत्नी अनुराधा महिंद्रा ने ही इलाज कर दिया. इस समय दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इसका खुलासा किया है.
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व पर्यावरण कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहेम ने मीम किया शेयर
देश के दिग्गज उद्योगपति सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव हैं. रोजाना उनके कई ट्वीट वायरल होते हैं. उनके पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा का इस समय जो ट्वीट नींद की समस्या को लेकर वायरल हो रहा है, उसे उन्होंने एक यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई किया है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र के पूर्व पर्यावरण कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहेम ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने आनंद नाम के एक व्यक्ति का मीम नुस्खा साझा किया, जिसे नींद की कमी का पता चला और उपचार के रूप में डॉक्टर ने सुझाव दिया है कि रोगी को अपना कंप्यूटर और मोबाइल फोन फेंक देना चाहिए.
Also Read: आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया न्यूयॉर्क के कैब ड्राइवर का वीडियो, देखें भारतीयों के लिए क्या है संदेश?
Looks like you were tweeting this to me, @ErikSolheim ??
By the way, my wife prescribed this for me aeons ago. And she doesn’t even possess a medical degree…😃 https://t.co/UOu5lp54sE— anand mahindra (@anandmahindra) November 15, 2022
एरिक सोलहेम के पोस्ट पर आनंद महिंद्रा का मजेदार रिप्लाई
आनंद महिंद्रा ने एरिक सोलहेम के पोस्ट पर मजेदार रिप्लाई किया. दिग्गज उद्योगपति ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ऐसा लगता है कि आप मुझे यह ट्वीट कर रहे थे, अरबपति व्यवसायी ने अपने खास मजाकिया अंदाज में लिखा, मेरी पत्नी ने बहुत पहले ही मुझे इस तरह की सलाह दे चुकी है और उसके पास कोई ‘मेडिकल डिग्री भी नहीं है. आनंद महिंद्रा का यह रिप्लाई लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.