25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Income Tax पोर्टल पर यूजर्स को हो रही दिक्कत, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की मदद से काम कर रहा Infosys

Income Tax Portal: जून में पोर्टल की शुरुआत के बाद के महीनों में लगातार गड़बड़ियों के चलते इंफोसिस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

नयी दिल्ली: प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने माना है कि कुछ यूजर्स को अभी भी इनकम टैक्स पोर्टल (Income Tax Portal) तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इंफोसिस ने भरोसा दिया है कि वह आयकर विभाग के सहयोग से पोर्टल को सुविधाजनक बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है.

जून में पोर्टल की शुरुआत के बाद के महीनों में लगातार गड़बड़ियों के चलते इंफोसिस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. आईटी कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में पोर्टल के उपयोग में लगातार वृद्धि देखी गयी है. तीन करोड़ से अधिक करदाताओं ने पोर्टल में लॉग इन किया है और सफलतापूर्वक विभिन्न लेन-देन को पूरा किया.

इंफोसिस ने एक बयान में कहा, ‘पोर्टल ने करोड़ों करदाताओं के लेन-देन को सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ लगातार सुधार किया है. कंपनी कुछ यूजर्स को अभी भी पेश आ रही कठिनाइयों को स्वीकार करती है और आयकर विभाग के सहयोग से इस पर तेजी से काम किया जा रहा है, ताकि उपयोगकर्ताओं के अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके.’

Also Read: इनकम टैक्स पोर्टल की गडबड़ियां अब भी नहीं हुई ठीक, वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के एमडी सलिल पारेख को किया तलब

इंफोसिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ हफ्तों में पोर्टल ने ‘करदाताओं’ की चिंताओं का समाधान किया है और इसके उपयोग में लगातार बढ़ोतरी हुई है. बयान के मुताबिक, अब तक तीन करोड़ से अधिक करदाताओं ने पोर्टल में लॉग इन किया है और सफलतापूर्वक विभिन्न लेन-देन को पूरा किया है.

इंफोसिस ने कहा कि वह कुछ उपयोगकर्ताओं को पेश आ रही दिक्कतों को स्वीकार करती है और उनकी चिंताओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए 1,200 से अधिक करदाताओं के साथ सीधे जुड़ी हुई है. कंपनी ने कहा कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय के साथ मिलकर इन चुनौतियों को तेजी से हल करने के लिए काम कर रही है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें