इंफोसिस के कर्मचारियों को जोर का झटका, पहली तिमाही के लिए कंपनी ने वैरिएबल पे घटाकर किया 70 फीसदी

इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों के वेरिएबल पे में कटौती की है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस संबंध में मेल से सूचना भी दे दी है. गौरतलब है कि, विप्रो ने निवेश और टाटा कंसल्टेंसी ने तिमाही वेरिएबल पे को एक महीने के लिए टाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 10:18 PM

Infosys: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को जोर का झटका दिया है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी अपने कर्मचारियों को दी जाने वाली वेरिएबल पे को घटा रही है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक देश की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर इन्फोसिस (Infosys) वेरिएबल पे को घटाकर करीब 70 फीसदी कर दी है.

गौरतलब है कि इंफोसिस से पहले विप्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने भी कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेरिएबल पे में कटौती कर चुकी है. और अब इसी कड़ी में इंफोसिस ने भी अपने कर्मचारियों के वेरिएबल पे में कटौती की है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस संबंध में मेल से सूचना भी दे दी है. गौरतलब है कि, विप्रो ने निवेश और टाटा कंसल्टेंसी ने तिमाही वेरिएबल पे को एक महीने के लिए टाला है.

सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो इंफोसिस ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वेरिएबल पे को घटाकर 70 फीसदी कर दिया है. गौरतलब है कि इंफोसिस ने बीते महीने अनुमानित लागत से कम 3.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. वहीं, कंपनी के वेरिएबल पे में कटौती से कर्मचारियों को निराशा हुई है.

Also Read: फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर करते थे ठगी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल-लैपटॉप समेत कई सामान जब्त

इससे पहले इंफोसिस ने अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की जानकारी देते हुए बताया थि कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका मुनाफा 5 करोड़ से रुपये से ज्यादा रहा था. वहीं जून तिमाही में भी कंपनी का रेवेन्यू में 23 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

Also Read: Inflation: महंगाई से अब मिलेगी राहत! RBI गर्वनर ने कहा- महंगाई दर 4 फीसदी तक लाने का है लक्ष्य

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version