18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GMRIT: नारायणमूर्ति बोले- भारत की पहचान भ्रष्टाचार और गंदी सड़कें, बदलाव लाने की मानसिकता विकसित करें यूथ

GMRIT: इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत की वास्तविकता भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें, प्रदूषण और कई बार बिजली की अनुपस्थिति है.

GMRIT: इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने रविवार को जीएमआर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएमआरआईटी) के रजत जयंती वर्ष समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की वास्तविकता भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें, प्रदूषण और कई बार बिजली की अनुपस्थिति है. जबकि, सिंगापुर की वास्तविकता साफ सड़कें, प्रदूषण मुक्त वातावरण और बहुत सारी ऊर्जा है. नारायण मूर्ति ने छात्रों से कहा कि उस नई वास्तविकता को बनाने की जिम्मेदारी आपकी है.

युवाओं को समाज में बदलाव लाने की मानसिकता विकसित करनी चाहिए

जीएमआर की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में नारायण मूर्ति के हवाले से यह बात कही गई है. नारायण मूर्ति ने कहा कि युवाओं को समाज में बदलाव लाने की मानसिकता विकसित करनी चाहिए. इसके साथ ही युवाओं को जनता, समाज और राष्ट्र के हित को अपने निजी हित से ऊपर रखना सीखना चाहिए.


जीएमआर समूह के अध्यक्ष ने कही ये बात

एनआर नारायण मूर्ति ने जीएमआर समूह के अध्यक्ष जीएम राव का उदाहरण देते हुए छात्रों से उनसे प्रेरणा लेने और जब भी संभव हो एक उद्यमी बनने तथा ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करने का आग्रह किया. दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक ने कहा कि अधिक नौकरियों को पैदा करना गरीबी को दूर करने और समाज के हाशिए पर रहने वाले लोगों की मदद करने का एकमात्र तरीका है. जबकि, जीएमआर समूह के अध्यक्ष जीएम राव ने कहा कि नारायण मूर्ति महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए एक प्रेरणा रहे हैं. वे मेरी टीम, सभी छात्रों और फैकल्टी के लिए एक प्रेरणा हैं.

Also Read: Patent के लिए बढ़ रहे आवेदन, वित्त मंत्री बोलीं- इसे मंजूरी देने का समय और कम करने का प्रयास कर रही सरकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें