9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Infosys Q4 Result: आज आएगा इंफोसिस के चौथे तिमाही का नतीजा, शेयर का भाव एक प्रतिशत उछला

Infosys Q4 Result: आज शाम इंफोसिस के द्वारा अपने आखिरी तिमाही के नतीजे जारी किये जाएंगे. समझा जा रहा है कि कंपनी के नतीजों उत्साह बढ़ाने वाले होंगे. इंफोसिस नतीजों के साथ-साथ शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है.

Infosys Q4 Result: भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों के बाद, आज तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. हालांकि, निफ्टी पर आईटी सेक्टर में 37 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच, आज दिग्गज टेक कंपनी इंफोसिस के स्टॉक में सुबह 10 बजे एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर का भाव 0.37 प्रतिशत यानी 5.20 अंकों की तेजी के साथ 1419.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि, इंट्रा ट्रेड के दौरान ये 1430 रुपये के भाव पर पहुंच गया था. बताया जा रहा है कि कंपनी के द्वारा शेयर मार्केट बंद होने के बाद, शाम 3.45 बजे कंपनी के नतीजे घोषित किया जाएगा. इंफोसिस नतीजों के साथ-साथ शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है.

Infosys
Infosys share price.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इंफोसिस की चौथी तिमाही के नतीजों पर एक्सपर्ट का कहना है कि इसका नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 1 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़कर 6,180 करोड़ रुपये हो सकता है. हालांकि, निवेशकों की नजर इंफोसिस के द्वारा जारी वित्त वर्ष 2025 के लिए गाइडेंस पर नजर होगी. जबकि, एनालिस्ट कंपनी के डाटा पर नजर बनाए हुए हैं. HDFC सिक्योरिटीज का अनुमान है कि कंपनी तीन से पांच प्रतिशत तक ग्रोथ कर सकती है. जबकि, 2025 के लिए गाइडेंस 2 से 6 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है. जबकि, निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंफोसिस के नतीजों के लेकर कहा कि हमें उम्मीद है कि इंफोसिस वित्त वर्ष 2015 के लिए राजस्व वृद्धि मार्गदर्शन 4-7 प्रतिशत सीसी रेंज में रखेगी. हमें उम्मीद है कि मार्जिन मार्गदर्शन FY24 (20-22 प्रतिशत EBIT मार्जिन) के समान होगा. हमारा मानना है कि एक्सेंचर, कैपजेमिनी और कॉग्निजेंट जैसे वैश्विक आईटी सेवा खिलाड़ियों की हालिया टिप्पणी के बाद राजस्व पर जोखिम कम होने का खतरा है.

Also Read: गूगल में फिर चलेगी छंटनी की तलवार, भारत में कंपनी पर होगा ये असर, जानें कितने लोगों की जाएगी नौकरी

टीसीएस के नतीजों से उत्साहित है बाजार

हाल में ही टाटा ग्रुप की टेक कंपनी टाटा कंसंल्टेंसी के द्वारा आखिरी तिमाही का नतीजा जारी किया गया था. कंपनी का प्रदर्शन चौथी तिमाही में बेहतरीन रहा था. ऐसे में माना जा रहा है कि इंफोसिस के नजीतों का असर भी भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें