Share Price: बुलेट बना इन्फोसिस का शेयर, ब्लॉकबस्टर रेवेन्यू से 5% चढ़ा स्टॉक

Share Price: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इन्फोसिस के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,950 कर दिया है, जबकि अपनी ‘बाय’ कॉल को बनाए रखा है. . एक दूसरे ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इन्फोसिस के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,040 कर दिया है. इसने भी अपनी ‘बाय’ कॉल को बनाए रखा है.

By KumarVishwat Sen | July 19, 2024 12:31 PM

Infosys Share Price: भारत की दूसरी सबसे बड़ी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी इन्फोसिस के शेयर (Infosys Share) में शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को स्टॉक मार्केट (Stock Market) के शुरुआती कारोबार में बुलेट बन गया. बाजार खुलने के साथ ही इसके शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी आ गई. हालांकि, खबर लिखे जाने के वक्त दोपहर 12.00 बजे तक इन्फोसिस (Infosys) का शुरुआती 5 फीसदी वाली बढ़त से फिसल 3.25 फीसदी या 57.05 रुपये की तेजी के साथ 1,815.10 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

52 हफ्ते के हाईएस्ट लेवल पर Infosys का शेयर

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में यह 52 हफ्ते के नए हाईएस्ट लेवल 1,843 रुपये पर पहुंच गया. यह उछाल कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के पिछले दिन घोषित उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद आया है. इन्फोसिस का शेयर मूल्य 1,759.15 रुपये के पिछले बंद भाव से बढ़कर 1,842.05 रुपये पर खुला और 4.8 फीसदी चढ़कर 1,843 रुपये के 52-सप्ताह के हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गया. दोपहर 12.00 बजे तक इन्फोसिस का शुरुआती 5 फीसदी वाली बढ़त से फिसल 3.25 फीसदी या 57.05 रुपये की तेजी के साथ 1,815.10 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

पहली तिमाही में Infosys के मुनाफे में 7.1 फीसदी बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में इन्फोसिस का नेट प्रॉफिट 7.1 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने वृद्धि अनुमान को भी बढ़ा दिया है. इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका नेट प्रॉफिट जून तिमाही में बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5,945 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटा है. इससे पिछली मार्च तिमाही में कंपनी ने 7,969 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने स्थिर मुद्रा में अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के अनुमान को एक-तीन से बढ़ाकर तीन-चार फीसदी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना लगातार हो रहा महंगा, 700 रुपये और चढ़ गया दाम

ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाया Infosys के शेयर का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इन्फोसिस के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,950 कर दिया है, जबकि अपनी ‘बाय’ कॉल को बनाए रखा है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इन्फोसिस ने अपने पहली तिमाही के नतीजों में बेहतर प्रदर्शन किया है. नोमुरा ने कहा कि इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 के वृद्धि अनुमानों को करीब 2 से 3 फीसदी तक बढ़ा दिया है. एक दूसरे ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इन्फोसिस के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,040 कर दिया है. इसने भी अपनी ‘बाय’ कॉल को बनाए रखा है.

ये भी पढ़ें: किसके नाम है हार्दिक पांड्या की संपत्ति, कहां-कहां से होती है कमाई

Next Article

Exit mobile version