23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Inox India IPO: कमाई का धांसू मौका! ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी से बढ़ रहा आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ

Inox India IPO: पहले दिन खुदरा निवेशकों से कंपनी को 2.78 गुना अभिदान मिला. जबकि, एंकर निवेशकों से कंपनी ने बुधवार को 438 करोड़ रुपये कमाया है. इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में काफी हलचल देखने को मिल रही है.

Inox India IPO: क्रायोजेनिक टैंक निर्माता आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ को लेकर बाजार में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले दिन खुदरा निवेशकों से कंपनी को 2.78 गुना अभिदान मिला. जबकि, एंकर निवेशकों से कंपनी ने बुधवार को 438 करोड़ रुपये कमाया है. इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में काफी हलचल देखने को मिल रही है. कल तक कंपनी के शेयर पर 270 रुपये प्रीमियम दिया जा रहा था जो आज बढ़कर 310 रुपये तक पहुंच गया है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 627 से 660 रुपये के बीच में त किया है. ऐसे में अधिकतम प्राइस बैंड और प्रीमियम को जोड़े तो शेयरों की लिस्टिंग प्राइस 660+310= 970 रुपये के आसपास हो सकता है. संभावित ग्राहकों के पास आईनॉक्स इंडिया के शेयरों के लिए बोली लगाने के लिए तीन दिनों का वक्त होगा. आईपीओ 18 दिसंबर को बंद होगा. INOX IPO का लॉट साइज 22 इक्विटी शेयरों का तय किया गया है. इसका सीधा अर्थ है कि निवेशक को कंपनी में कम से कम 13,794 रुपये लगाना होगा.

Also Read: Inox India IPO आज से खुदरा निवेशकों के लिए खुला, ग्रे मार्केट में दिखी तूफानी तेजी, 80% तक बढ़ा प्रीमियम

आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ को पहले दिन 2.78 गुना अभिदान

Inox India को पहले दिन बृहस्पतिवार को 2.78 गुना अधिक अभिदान मिला है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 1,459.32 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,54,77,670 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,30,88,606 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.56 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 3.59 गुना अधिक अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड में चार प्रतिशत अभिदान मिला. कुल 2,21,10,955 इक्विटी शेयरों तक के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 627-660 रुपये प्रति शेयर है. आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 438 करोड़ रुपये जुटाए थे. चूंकि यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, इसलिए वडोदरा स्थित कंपनी को कोई आय प्राप्त नहीं होगी.

क्या करती है आईनॉक्स इंडिया कंपनी

आईनॉक्स इंडिया गुजराज बेस्ट कंपनी है. इसके पास 30 सालों का कार्यअनुभव है. कंपनी के द्वारा क्रायोजेनिक कंडीशंस सॉल्यूशंस प्रदान किया जाता है. कंपनी टैंक, इक्विपमेंट और इंडस्ट्रियल गैसों, एलएनजी, हेल्थकेयर, एविएशन आदि उद्योग से जुड़े हुए प्रोजेक्ट पर काम करती है. वर्तमान में आईनॉक्स इंडिया के पास तीन ऑपरेशनल फैलिलिटीज सेंटर है. इसमें गुजरात में दो सेंटर कलोल और कांडला एसईजेड में स्थित है. जबकि, तीसरा दादरा एंज नगर हवेली के सिलवासा में स्थित है. 31 मार्च तक कंपनी के पास 1003.15 करोड़ रुपये का ऑर्डर था. आईनॉक्स इंडिया ने इस साल 965.90 करोड़ रुपये की आय की है. पिछले साल के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 152.71 करोड़ रुपये था.

आईपीओ क्या होता है

आईपीओ का पूरा नाम Initial Public Offering है. यह एक वित्तीय प्रक्रिया है जिसमें किसी प्राइवेट कंपनी ने अपने स्टॉक के खुले बाजार में निवेशकों के लिए प्रस्तावना जारी करने का निर्णय लिया होता है. यह उस कंपनी के लिए पहली बार होता है जब वह खुले बाजार में अपने शेयरों को बेचने के लिए जाती है. जब एक कंपनी आईपीओ जारी करती है, तो वह अपने शेयरों का प्रचार प्रसार करती है और इंवेस्टर्स को अपने शेयरों को खरीदने का मौका देती है. आईपीओ के माध्यम से कंपनी उसके स्टॉक को सार्वजनिक और न्यूजीज माध्यमों के माध्यम से निवेशकों के लिए उपलब्ध कराती है ताकि वे उसे खरीद सकें. आईपीओ के माध्यम से कंपनी अधिकतर अपने स्टॉक के लिए नए निवेशकों को खींचने की कोशिश करती है और इसके माध्यम से कंपनी अधिकतर पूंजी एकत्र करके अपने विकास और वित्तीय योजनाओं को पूरा करती है. यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प होता है क्योंकि यह उन्हें एक सार्वजनिक कंपनी के मालिक बनाने का अवसर प्रदान करता है.

आईपीओ में निवेश कैसे करें

आईपीओ में निवेश करने से पहले संबंधित दस्तावेजों को पूरी तरह समझें. इसमें निवेश जोखिम भरा होता है. ऐसे में किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लें. आईपीओ की सदस्यता लेने के लिए, आपके पास एक डीमैट खाता होना चाहिए. यदि आपके पास कोई नहीं है, तो आप डीमैट खाता खोलने के लिए एक पंजीकृत स्टॉकब्रोकर या डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) से संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद, एक पंजीकृत स्टॉकब्रोकर चुनें जो आईपीओ सेवाएं प्रदान करता है. आप इसे ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से ब्रोकर के कार्यालय में जाकर कर सकते हैं. आईपीओ घोषणाओं और उनके विवरणों से अपडेट रहें. आगामी आईपीओ के बारे में जानकारी आमतौर पर स्टॉक एक्सचेंजों, वित्तीय समाचार पत्रों की वेबसाइटों और आईपीओ जारी करने वाली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होती है. एक बार जब आप एक आईपीओ चुन लेते हैं जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें