Instagram Down: सस्पेंड हो रहे यूजर्स के अकाउंट्स! WhatsApp के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी दिक्कत

Instagram Down: सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम के यूजर्स को अकाउंट एक्सेस करने में मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मेटा ने स्वीकार किया है कि यह एक सर्वर साइड समस्या है. कंपनी मामले को देख रही है.

By Samir Kumar | October 31, 2022 9:38 PM

Instagram Down: भारत सहित दुनिया के कई देशों में इंस्‍टाग्राम में गड़गड़ी की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम के यूजर्स को अकाउंट एक्सेस करने में मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने स्वीकार किया है कि यह एक सर्वर साइड समस्या है. कंपनी इस मामले को देख रही है. कंपनी ने कहा, हमें पता है कि आप में से कुछ को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंचने में समस्या हो रही है.

जानिए यूजर्स को क्या हो रही परेशानी

बताते चलें कि बीते दिनों कई घंटों तक Whatsapp डाउन रहा था, जिससे यूजर्स को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब इंस्टाग्राम के साथ भी ऐसी ही परेशानी की बात सामने आ रही है. इंस्टाग्राम के यूजर्स का दावा है कि लॉग इन करने पर अकाउंट सस्पेंड होने का नोटिफिकेशन दिखाई देता है. सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर्स स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या वाकई में इंस्टाग्राम यूजर्स के अकाउंट सस्पेंड कर रहा है?

इंस्टाग्राम की कम्युनिकेशन टीम ने किया ट्वीट

इन सबके बीच, इंस्टाग्राम की कम्युनिकेशन टीम ने ट्वीट कर कहा है कि हमें इस बात की जानकारी है कि आपको इंस्टाग्राम अकाउंट ऐक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. इसे ठीक करने की कोशिश जारी है. परेशानी के लिए खेद है. वहीं, एक यूजर ने लिखा, इस्टाग्राम ये क्या हो रहा है? बिना किसी वजह के ही मेरा अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया. जब मैं कोड वेरिफाई करने की कोशिश करता हूं तो एरर दिखाता है. क्या किसी और को भी ऐसी ही दिक्कत हो रही है? बता दें कि ट्विटर के साथ भी बीते दिनों ऐसी ही दिक्कत पेश आई थी. बाद में पता चला था कि हैकर ने बैकेंड का ऐक्सेस ले लिया था. हालांकि, किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म ने हैकिंग की जानकारी कभी नहीं दी है.

Also Read: Digital Rupee: आरबीआई मंगलवार से शुरू करेगा अपना डिजिटल रुपया, 9 बैंकों को सौंपी टेस्टिंग की जिम्मेदारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version