26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk के ब्लू टिक वाले लफड़े के चलते इंसुलिन कंपनी ने गंवाए 1223 अरब रुपये, जानें पूरा मामला

Elon Musk ने हाल ही में Twitter को 44 बिलियन डॉलर्स का भुगतान कर ख़रीदा. प्लैटफॉर्म को खरीदने के बाद उन्होंने इसमें कई तरह के बदलाव भी कर दिए. बता दें अधिग्रहण के बाद Elon Musk ने प्लैटफॉर्म पर 8 डॉलर देकर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन देने का फैसला किया. लेकिन, कंपनी का यह दांव उल्टा पड़ गया.

Elon Musk Twitter News: लगातार कई महीनों तक विवादों के बाद Elon Musk ने आखिरकार Twitter को खरीदकर इस विवाद को खत्म किया. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म को खरीदने के बाद Elon Musk ने इसमें कई तरह के बदलाव कर दिए. सबसे पहले उन्होंने कंपनी के टॉप लेवल मैनेजमेंट को काम से हटाया उसके ठीक बाद उन्होंने प्लैटफॉर्म पर यूजर्स को 8 डॉलर देकर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन देने का भी फैसला किया. बता दें उनका यह दांव पूरी तरह से उल्टा पड़ गया है. Elon Musk के इस फैसले की वजह से इन्सुलिन बनाने वाली कंपनी को 1,223 अरब रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

Twitter पर शेयर किये गये उल्टे-सीधे ट्वीट्स

Twitter पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन फीचर की शुरुआत किये जाने के बाद प्लैटफॉर्म पर उल्टे-सीधे ट्वीट्स शेयर किये जाने लगे. दरअसल प्लैटफॉर्म पर नकली वेरिफाइड अकाउंट बनाकर लोगों ने इंसुलिन बनाने वाली कंपनी के नाम से ट्वीट्स शेयर करने शुरू कर दिए. इन ट्वीट्स में मुफ्त इंसुलिन दी जाने की बात कही गयी. इस ट्वीट के बाद अमेरिकन फार्मा कंपनी एली लिली (Eli Lilly) को 1,223 अरब रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. इन ट्वीट्स के वायरल होने के बाद कंपनी के शेयर्स की कीमत काफी तेजी से नीचे गिरने लगे. Elon Musk का यह सब्सक्रिप्शन वाला प्लान फार्मा कंपनी के लिए गलत साबित हुआ और फिलहाल Twitter ने भी इस फीचर पर अस्थायी रूप से रोक लगा दिया है.

Eli Lilly ने तुरंत उठाये कदम

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर इस तरह की खबरों के फैलने के बाद Eli Lilly ने तुरंत से इन ट्वीट्स का खंडन करना शुरू कर दिया. बता दें इन ट्वीट्स के शेयर होने के बाद Eli Lilly के शेयर्स में 5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी. जानकारी के लिए बता दें Twitter पर केवल Eli Lilly के नाम से ही नहीं बल्कि, और भी कई प्रसिद्द लोगों और संस्थानों के नाम से भी फर्जी अकाउंट बनाये जाने लगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें