International Day Of Yoga NTPC News भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के प्रयासों व संकल्पों के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय द्वारा पटना के शास्त्रीनगर स्थित एनटीपीसी के निर्माणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय सह आवासीय परिसर में 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, श्री प्रवीण सक्सेना ने सीमित संख्या में उपस्थित कर्मचारियों, उनके परिजनों के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट टिम्स के माध्यम से लाइव प्रसारण से जुड़े सभी कर्मचारियों व उनके परिजनों के साथ विश्व प्रसिद्ध मुंगेर योग संस्थान के शिक्षक श्री उदित कुमार के निर्देशन में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योगा प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया.
इससे पूर्व योग कार्यक्रम की औपचारिक शुभारंभ पूर्वी क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, श्री प्रवीण सक्सेना एवं सुजाता लेडिज क्लब की अध्यक्षा, श्रीमती नीलम सक्सेना ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों, उनके परिजनों व माइक्रोसॉफ्ट टिम्स के माध्यम से लाइव प्रसारण से जुड़े सभी कर्मचारियों व उनके परिजनों को संबोधित करते हुए श्री प्रवीण सक्सेना ने सभी को 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी तथा योग को जीवन में उतारने का संदेश दिया, ताकि सभी का तन एवं मन दोनों निरोग रहे.
श्री प्रवीण सक्सेना ने इस दौरान कहा कि आप सभी स्वस्थ रहेगें, तो आपका परिवार भी स्वस्थ रहेगा. योग सभी को स्वस्थ रखने की वह विधा है, जिसे आसानी से सभी वर्ग के लोगो अपने घर पर ही कर सकते हैं और कोरोना काल में जहां जिम, पार्क व आउट-डोर गतिविधियां प्रतिबंधित हैं, वहां यही एकमात्र ऐसा सस्ता साधन है, जिसे बड़ी आसानी से कभी भी किया जा सकता है.
इस अवसर पर अपने संबोधन में सुजाता लेडिज क्लब की अध्यक्षा, श्रीमती नीलम सक्सेना ने कहा कि योग में ऐसे बहुत सारे आसन हैं, जो आधुनिक जीवन पद्धति से उत्पन्न विकारों को सहज ही ठीक कर सकते हैं. उन्होने कहा कि सनातन संस्कृति में मनुष्य के जीवन में सात सुख बताए गये हैं, उसमें सबसे प्रमुख व पहला सुख ही निरोगी काया को बताया गया है और मेरा मानना है कि निरोगी काया सिर्फ योग विधा से ही हासिल की जा सकती है.
वहीं, इस मौके पर सोशल-डिस्टेंसिंग संबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों व नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए सुजाता लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती नीलम सक्सेना, महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएं) श्री एवीएस राव, महाप्रबन्धक (मा.सं.) श्री हरजीत सिंह, सुजाता लेडीज क्लब की सदस्याओं में श्रीमती लक्ष्मी राव, श्रीमती अमृत कौर सहित सीमित संख्या में कर्मचारी-अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे. शेष कर्मचारी-अधिकारीगण माइक्रोसॉफ्ट टिम्स के माध्यम से लाइव प्रसारण से जुड़ कर इस कार्यक्रम के साक्षी बने.
Also Read: एनटीपीसी के बरौनी प्लांट के यूनिट 9 का ट्रायल रन पूरा, बिहार को जल्द मिलेगी 250 मेगावाट और बिजली
Upload By Samir
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.