International Flight News : 31 मार्च तक जारी रहेगा इंटरनेशनल फ्लाइट पर बैन, DGCA ने दी जानकारी

International Flights Ban Latest News Updates भारत से विदेश जाने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ानों पर लगा बैन अब 31 मार्च तक जारी रहेगा. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की ओर से यह निर्णय लिया गया है. डीजीसीए की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में इस बारे में जानकारी दी गयी है. इससे पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन की अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2021 9:40 PM
an image

International Flights Ban Latest News Updates भारत से विदेश जाने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ानों पर लगा बैन अब 31 मार्च तक जारी रहेगा. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की ओर से यह निर्णय लिया गया है. डीजीसीए की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में इस बारे में जानकारी दी गयी है. इससे पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन की अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था.

डीजीसीए ने अपने फैसले में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है और अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगा बैन 31 मार्च तक जारी रहेगा. डीजीसीए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हालांकि, इंटरनेशनल शेड्यूल फ्लाइट्स को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चुनिंदा मार्गो पर केस-टू-केस आधार पर अनुमति दी जा सकती है. हालांकि, डीजीसीए ने कहा है कि यह बैन इंटरनेशनल ऑल-कार्गो ऑपरेशन और विशेष अनुमति वाली उड़ानों पर लागू नहीं होगा.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर 23 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा स्थगित है. हालांकि, वंदे भारत अभियान और एयर बबल सिस्टम के तहत मई से कुछ निश्चित देशों के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की इजाजत है. भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 27 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है. वहीं, घरेलू उड़ानों के परिचालन में लगातार तेजी आ रही है. इंटरनेशनल फ्लाइट 31 मार्च तक बैन रहने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक मामले में सोलर इंडस्ट्रीज के जनरल मैनेजर ने दी ये जानकारी

Upload By Samir Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version