आज से आप भी करें विदेश की यात्रा, इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू, जानें क्या हैं नई गाइडलाइंस
गौर हो कि कोरोना महामारी के संकट के कारण पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर रोक लगाने का फैसला केंद्र सरकार की ओर से किया गया था. लेकिन 27 मार्च 2022 यानी रविवार से ये पाबंदी खत्म होने जा रही है.
International Flights Start : भारत में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं जिसके बाद कोविड गाइडलाइंस में सरकार की ओर से छूट दी जा रही है. इस क्रम में केंद्र सरकार की ओर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को एक बार फिर से संचालित करने का फैसला लिया गया है. यहां चर्चा कर दें कि 27 मार्च 2022 से यह सेवा शुरू होने जा रही है. हालांकि यात्रा करने वालों को कोविड के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
गौर हो कि कोरोना महामारी के संकट के कारण पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर रोक लगाने का फैसला केंद्र सरकार की ओर से किया गया था. लेकिन 27 मार्च 2022 यानी रविवार से ये पाबंदी खत्म होने जा रही है. पहले सरकार ने सभी पहलुओं की समीक्षा की. इसके बाद सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा (International Commercial Passenger ServiceServices) बहाल करने का निर्णय लिया.
As per revised #COVID19 guidelines, the restriction of keeping 3 seats vacant on International flights is removed. Also, the requirement of a complete PPE kit for crew members stands removed: Airports Authority of India pic.twitter.com/OwyfqTwAvE
— ANI (@ANI) March 26, 2022
जानें नई गाइडलाइंस
– कोरोना गाईडलाइंस के दिशा-निर्देशों के अनुसार International Flights पर 3 सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया गया है.
-कोरोना के मामलों में कमी आने पर अब चालक दल के सदस्यों के लिए एक पूर्ण पीपीई किट की आवश्यकता खत्म करने का काम किया गया है.
– हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
-हवाई अड्डे या विमान में मास्क पहनना जरूरी होगा.
Also Read: मॉडर्ना के सीईओ ने दी कोरोना की चौथी लहर की चेतावनी, जानिए कितना खतरनाक है वायरस का नया वैरिएंट
कब लगी थी रोक
यदि आपको याद हो तो नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बढ़ते कोरोना के मामले के बीच उड़ान पर रोक लगाने का फैसला लिया था. यह फैसला महानिदेशालय के द्वारा 23 मार्च, 2020 को लिया गया था. भारत से अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल यात्री विमान सेवाओं के यात्री विमान सेवाओं के संचालन को निलंबित कर दिया था.
देश में कोविड-19 के 1,660 नये मामले
इधर देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 4,100 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,20,855 हो गई और महाराष्ट्र संक्रमण से मौत की संख्या का मिलान कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,660 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,18,032 हो गई. देश में अब तक 182.87 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.