International Women’s Day 2021 : आर्थिक रूप से स्वतंत्र और सुरक्षित होने के लिए इन तरीकों को अपना सकती है महिलाएं

Financial Tips And Schemes For Women महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. जिनका लाभ उठाकर महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बन रही है, बल्कि हर क्षेत्र में कामयाबी भी हासिल कर रही है. 8 मार्च को आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आइए उन तरीकों पर एक नजर डालते है, जिससे महिलाएं वित्तीय तौर पर खुद को स्वतंत्र और सुरक्षित कर सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 7:10 PM

Financial Tips And Schemes For Women महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. जिनका लाभ उठाकर महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बन रही है, बल्कि हर क्षेत्र में कामयाबी भी हासिल कर रही है. 8 मार्च को आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आइए उन तरीकों पर एक नजर डालते है, जिससे महिलाएं वित्तीय तौर पर खुद को स्वतंत्र और सुरक्षित कर सकती है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस में प्रकाशित एक लेख में बताया गया है कि महिलाओं को अपने लक्ष्य को निर्धारित करने के साथ ही अपनी संपत्तियों और दायित्व की समीक्षा करते हुए अपने पैसों को मैनेज करना चाहिए. ऐसे में आने वाले साल के लिए एक बजट बनाने पर फोकस करना चाहिए. जिसमें यह जानना जरूरी है कि पैसा कहां खर्च हो रहा है और कहां पर बचत की जा सकती है.

रिपोर्ट में फाइनेंशियल प्लानिंग पर जोर देते हुए बताया गया है कि महिलाओं के लिए यह जरूरी है कि वे सुरक्षित भविष्य के लिए बारे में विचार करें. महिलाओं को काम करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता और ऐसे में हर साल उनकी बचत और निवेश कम होता है. महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने के लिए बीमा करवाना और निवेश करना जरूरी है. बताया गया है कि फाइनेंशियल प्लानिंग महिलाओं द्वारा किसी पर निर्भर हुए बिना अपनी व्यक्तिगत और व्यवसायिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भी जरूरी है.

निवेश के मौजूदा अनेक विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए साथ ही अपने हिसाब से चुनाव करने पर जोर देना चाहिए और अपने अकाउंट में जमा पैसे का इस्तेमाल बेहतर निवेश के विकल्पों के लिए करना चाहिए. निवेश से बचत किया गया पैसा ज्यादा तेजी से बढ़ता है. फाइनेंसियल एडवाइजर की मदद से शेयर बाजार में भी निवेश पर विचार किया जा सकता है. साथ ही बीमा योजनाओं में निवेश के लिए बेहतर विकल्प की तलाश किया जा सकता है.

आय के अतिरिक्त स्रोत के निर्माण पर ध्यान दिया जाना चाहिए और ज्यादा पैसा कमाने के तरीकों की तलाशना करनी चाहिए या फिर ऐसा प्लान बनाना चाहिए, जिससे उसके वर्तमान खर्चों में कटौती हो. अतिरिक्त आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, लोन की अवधि कम करने, रिटायरमेंट के लिए बचत करने या मासिक फाइनेंस को बढ़ाने में किया जा सकता है. परिवार को कितने पैसे की जरूरत होगी, इसका आंकलन करने पर जोर दिया जाना चाहिए और सही बीमा उत्पादों द्वारा जीवन में अनिश्चित घटनाओं की तैयारी करने पर फोकस करना चाहिए. अगर आपने स्वास्थ्य बीमा करा रखा है, तब भी आप कवरेज बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं.

इसके अलावा चाइल्ड प्लान चुनकर आप अपने बच्चों के सपने पूरे करने, उनकी शिक्षा या विवाह की व्यवस्था कर सकते हैं. इमरजेंसी फंड अक्सर बुरे दिनों में पैसों की कमी को पूरा करने में मदद करता है. मौजूदा आय, परिवार में सदस्यों की संख्या और एस्सेट्स के आधार पर एक छोटे इमरजेंसी फंड के साथ शुरुआत करने पर विचार करना चाहिए.

Also Read: International Women’s Day : महिला कांस्टेबल मीनाक्षी वर्मा एक दिन के लिए बनी मध्य प्रदेश की गृह मंत्री, जनता की समस्याओं पर दिए जरूरी निर्देश

Upload By Samir Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version