अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2021) 8 मार्च को मनाया जाएगा. यह दिन महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से मनाया जाता है. आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. सभी क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन भी कर रही हैं. बात जब महिला दिवस की हो रही है, तो महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए आत्मनिर्भर, सशक्त और स्वतंत्र होना भी बहुत जरूरी है. आज आपको हम यहां बताने वाले हैं महिलाओं किस क्षेत्र में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाती हैं.
दरअसल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) ने हाल में महिलाओं को लेकर एक सर्वे कराया था, जिसमें यह समझने की कोशिश की गयी कि आखिरी महिलाएं किस क्षेत्र में निवेश करना पसंद करती हैं. उनके निवेश की आदतों को भी सर्वे के माध्यम से समझने की कोशिश की गयी. 28 हजार महिलाओं को लेकर यह सर्वे कराया गया था.
सर्वे में निकल कर सामने आया कि महिलाएं हाई रिस्क और मध्यम से कम रिस्क वाले निवेश को प्राथमिकता देती हैं. सर्वे में करीब 77 प्रतिशत महिलाओं ने बताया उनका पसंदीदा निवेश का क्षेत्र के म्यूचुअल फंड, 61 फीसदी को स्टॉक, 31 प्रतिशत को फिक्स डिपॉजिट और केवल 20 प्रतिशत महिलाओं को पीपीएफ में निवेश करना पसंद है.
सर्वे में यह भी निकलकर सामने आया कि महिलाएं क्यों निवेश करना चाहती हैं. सर्वे में पाया गया कि करीब 60 प्रतिशत महिलाएं व्यक्तिगत लक्ष्यों को लेकर निवेश करने में दिलचस्पी दिखाती हैं. जबकि कुछ महिलाएं उच्च शिक्षा को लेकर भी निवेश करती हैं.
Also Read: SIP में निवेश से मिलेगा बेहतर रिटर्न!, शुरू करने से पहले यहां जानिए इसके बारे में सबकुछ
सर्वे में ऐसे भी आंकड़े आये, जिसमें कुछ महिलाएं निवेश को लेकर उदासीन भी नजर आयीं. सर्वे में करीब 2000 महिलाएं शामिल हुईं. जिसमें यह पाया गया कि आखिर कुछ महिलाएं आखिर क्यों निवेश नहीं करना चाहती हैं.
सर्वे में पाया गया कि 49 प्रतिशत महिलाओं में अशिक्षा के कारण निवेश को लेकर उदासीनता है. जबकि 32 फीसदी महिलाओं के पास निवेश के लिए प्रर्याप्त धन नहीं हैं, उनके पास उतने पैसे बचत नहीं हो पाते हैं, जिससे वो निवेश करना चाहें. वहीं 13 फीसदी महिलाओं को बाजार में पैसे डूब जाने का भय है, जिस कारण से वो निवेश करना उचित नहीं समझती हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.