International Women’s Day पर रसोई गैस के दाम में बड़ी कटौती, पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को दिया तोहफा

International Women's Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रसोई गैस सिलेंडर पर दाम में कटौती की घोषणा की है.

By Madhuresh Narayan | March 9, 2024 6:23 AM
an image

International Women’s Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश की करोड़ों महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी पर कीमतों को सौ रुपये कम कर दिया है. इसको लेकर पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है. इससे देशभर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा. रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवनयापन में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

उज्जवला योजना पर छूट एक साल बढ़ी

लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Chunav 2024) से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है. लाभुकों को केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी अब 31 मार्च 2025 तक मिलेगी. वर्तमान में एक परिवार को साल के 12 सिलेंडर पर प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है.

देश में 31.40 करोड़ हैं एलपीजी कनेक्शन

पूरे देश में वर्तमान में 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शन हैं. इसमें से करीब 10 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन उज्जवला योजना (Ujwala Yojna) के तहत है. रसोई गैस की कीमतों में कटौती से महंगाई के बोझ से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, बता दें कि इस महीने की शुरुआत में गैस वितरक कंपनियों के द्वारा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गयी थी. देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपये जबकि मुंबई में 26 रुपये महंगी हो गयी थी. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पर नजर डालें तो इसमें किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version