हजारों की बचत रिटायरमेंट तक आपको बना देगी करोड़पति, देखें क्या है प्लान
Best retirement plan : 60 साल की उम्र तक आप बड़ी आसानी से 23 करोड़ रुपये का बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं . इस बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आप निवेश की तरफ छोटा कदम बढ़ायें और हर महीने कुछ बचत करें .
थोड़ा – थोड़ा निवेश आपके भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. अगर आप सही प्लान में सही तरीके से निवेश करते हैं तो आपका रिटायरमेंट आरामदायक हो जायेगा. लॉन्ग टर्म निवेश में अगर थोड़ी – थोड़ी बचत हो, तो यह आपको करोड़पति बना सकता है.
60 साल की उम्र तक आप बड़ी आसानी से 23 करोड़ रुपये का बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं . इस बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आप निवेश की तरफ छोटा कदम बढ़ायें और हर महीने कुछ बचत करें .
Also Read: बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र, पेंशन में भी बढ़ोतरी संभव, सरकार जल्द कर सकती है बड़ा ऐलान
ज्यादातर लोग अपनी सैलरी से कुछ पैसा बचत करते हैं म्यूचुअल फंड में हर महीने निवेश का चलन जोरों पर है. आपकी सैलरी आते ही हर महीने SIP में कुछ पैसा कट जायेगा. अगर आप सही प्लान और सही रणनीति से निवेश करेंगे तो आपकी आमदनी भी बढ़ेगी, भविष्य के निर्माण में एक मजबूत नींव भी रखी जा सकेगी और बुढ़ापे में आपको आर्थिक तौर पर किसी सहारे की जरूरत नहीं होगी.
सीएनबीसी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई निवेशक SIP में 25 साल की उम्र में निवेश करना शुरू कर देता है और रिटायरमेंट की उम्र तक लगातार निवेश करता है तो निवेशक को कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का बड़ा फायदा मिलता है. इससे एक बड़ा फंड खड़ा हो जाता है. इसमें इन्वेस्टमेंट पर 12 से 16 फीसदी का रिटर्न मिलता है. मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए 20 करोड़ का फंड तैयार करना होगा.
Also Read: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का शानदार मौका, जानें कीमत और निवेश के फायदे
उदाहरण के तौर पर अगर कोई अपनी सैलरी से हर महीने 14500 रुपये महीना की SIP शुरू करता है तो साल साल की उम्र में वह 12 फीसदी की सालाना रिटर्न का मालिक होता है और उसे 22.93 करोड़ रुपये का मजबूत फंड मिलता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.