19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट ऑफिस की ‘टाइम डिपॉजिट अकाउंट स्कीम’ में करें निवेश, मिलेगा बैंक एफडी के मुकाबले ज्यादा फायदा

पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी स्कीम्स है जिसके बारे में ज्यादा ज्यादातर लोगों को पता नहीं है उन्हीं में से एक है टाइम डिपॉजिट अकाउंट स्कीम.. इस योजना के तहत आपको बैंकों के फिक्स डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है.

Time Deposit Account Scheme: आम आदमी के जीवन में बचत का महत्वपूर्ण स्थान होता है. बैंक में एफडी कराना निवेश का सबसे साधारण और लोकप्रिय विकल्प है. पिछले कुछ सालों की बात करें तो पोस्ट ऑफिस के मुकाबले बैंकों में एफडी करा कर पैसे निवेश करने की संख्या काफी बढ़ी है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अब भी बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में पैसे निवेश करने से ज्यादा ब्याज मिलता है. इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस निवेश का एक विश्वसनीय और सुरक्षित विकल्प भी उपलब्ध कराता है. दरअसल पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी स्किम्स है जिसके बारे में ज्यादा ज्यादातर लोगों को पता नहीं है उन्हीं में से एक है टाइम डिपॉजिट अकाउंट स्कीम.. इस योजना के तहत आपको बैंकों के फिक्स डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है.

क्या है टाइम डिपॉजिट अकाउंट स्कीम?

टाइम डिपॉजिट अकाउंट स्किम में निवेश करने पर 6.7 फीसदी के दर से ब्याज मिल रहा है. इतना ही नहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक यानी सीनियर सिटीजन है तो इसके तहत आपको 7.4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. इस योजना के तहत आप 1 से 3 साल के फिक्स डिपॉजिट में 5.5 फीसदी ब्याज जबकि 5 साल की अवधि की एफडी में 6.7 फीसदी ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. ब्याज की गणना तिमाही के आधार पर किया जाता है. जबकि इसका भुगतान सालान होता है. बैंक के मुकाबले इस योजना में एफडी कराने पर आपको ज्यादा ब्याज मिल रहा है. बता दें कि फिलहाल देश भर में बैंकों में एफडी कराने पर 5.4 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को इसके लिए 6.20 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.

Also Read: Post Office Account: बंद करना चाहते हैं पोस्ट ऑफिस अकाउंट, तो जान लें ये जरूरी बात

क्या है इस अकाउंट की खास बात

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत आप जितना चाहे उतना अकाउंट खुलवा सकते हैं. इतना ही नहीं बच्चों के नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं. अगर बच्चों की आयु 10 वर्ष से अधिक है तो वो खुद अपने अकांउट को संचालित कर सकता है. इतना ही नहीं आप अपनी इच्छा के अनुसार अपने ज्वॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदल सकते हैं. यानी उपयोगकर्ता के अनुसार काफी सुविधाएं इन अकांउट में आपको मिल जाएंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें