मल्टीकैप, ईएलएसएस और ब्लूचिप स्कीम दे रही हैं शानदार रिटर्न, जानें कहां करें निवेश

Investment: मल्टीकैप, ईएलएसएस और ब्लूचिप स्कीमें निवेशकों को हाई रिटर्न और टैक्स सेविंग का लाभ दे रही हैं. इनमें एक्सिस, एचडीएफसी और एसबीआई फंड्स का प्रदर्शन बेहतर है. आपके लिए ये फंड्स निवेश के बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

By KumarVishwat Sen | January 18, 2025 9:07 PM

Investment: पिछले कुछ दशकों में भारत एक कृषि अर्थव्यवस्था से सेवाओं और विनिर्माण में एक वैश्विक शक्ति के रूप में विकसित हुआ है. यह परिवर्तन युवा आबादी, तेजी से शहरीकरण, तकनीकी प्रगति और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास से प्रेरित है. आर्थिक विकास का शेयर बाजार पर गहरा प्रभाव पड़ा है. निफ्टी 50 जैसे सूचकांक लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं, जो देश की क्षमता और निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है.

साल 2010 से 2024 तक निफ्टी 50 की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) रिटर्न लगभग 11.85% है. इस वृद्धि को मजबूत कॉर्पोरेट आय, अनुकूल सरकारी नीतियों और खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी से समर्थन मिला है. सिस्टैमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) ने शेयर बाजार में नियमित रूप से निवेश करना आसान बना दिया है, जिससे समग्र बाजार विकास में योगदान मिला है.

एक्सिस मल्टीकैप फंड ने तीन साल में 20.40% दिया रिटर्न

आंकड़े बताते हैं कि मल्टीकैप फंडों ने निवेशकों को एक संतुलित जोखिम-रिटर्न प्रोफाइल प्रदान की है. एक्सिस मल्टीकैप फंड ने तीन साल में 20.40% की दर से सीएजीआर रिटर्न दिया है. इसने लगातार अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है. बिरला मल्टीकैप ने इसी दौरान 12.64 फीसदी और एचडीएफसी ने 19.93 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सिस ब्लूचिप फंड ने अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 15 साल से लगातार 12.48% सीएजीआर रिटर्न दिया है. यह फंड उच्च क्वालिटी वाले लार्ज-कैप शेयरों में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करता है, जो निवेशकों को स्थिरता और विकास क्षमता प्रदान करता है.

टैक्स बचत के लिए ईएलएसएस फंड बेहतर

टैक्स बचाने के लिहाज से इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) फंड सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. यह स्कीम संभावित पूंजी वृद्धि और कर बचत का दोहरा लाभ प्रदान करती है. तीन साल की लॉक-इन वाली एक्सिस फंड की स्कीम ने 15 साल में सालाना 16.03% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. एसबीआई ने एक साल में 13.93%, एचडीएफसी ने 13.33% और डीएसपी ने 15.2% का रिटर्न दिया है. एक्सिस के रिटायरमेंट फंड ने भी पांच साल में दो अंकों की दर से फायदा दिया है.

इसे भी पढ़ें: आयकर की धारा 192 को जानें, वर्ना हो जाएगा बड़ा नुकसान

एक्सिस ईएसजी इंटीग्रेशन स्ट्रैटेजी फंड

पांच साल पहले लॉन्च किया गया एक्सिस ईएसजी इंटीग्रेशन स्ट्रैटेजी फंड, मजबूत ईएसजी प्रथाओं वाली कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करता है. इसने शुरुआत से ही 16.66% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. कम जोखिम और कम निवेश अवधि में स्थिर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए छोटी अवधि के फंड एक आदर्श विकल्प हो सकते हैं. ये फंड मुख्य रूप से एक से तीन साल तक की परिपक्वता अवधि वाले डेट और करेंसी बाजार के साधनों में निवेश करते हैं. 15 साल पूरे करने वाले एक्सिस शॉर्ट ड्यूरेशन फंड ने शुरुआत से ही 7.51% का सीएजीआर रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें: EPFO: ईपीएफओ के सदस्यों को बड़ी राहत, अब खुद ही कर सकेंगे पर्सनल जानकारी में सुधार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version