मार्केट का मूड बिगड़ते ही निवेशकों को लगी 2 लाख करोड़ रुपये की चपत, जानिए सेंसेक्स में क्यों आई गिरावट

कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार का मूड बिगड़ते ही निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपये की चपत लग गयी. कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा टूट गया. वहीं निफ्टी भी करीब 200 अंक कमजोर हुआ है. बाजार के इतनी बड़ी गिरावट के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ से ज्यादा घट गया. विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में इतनी बड़ी गिरावट आने के पीछे बिकवाली सबसे बड़ा कारण है, जबकि घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली का दौर वैश्विक बाजारों खासतौर से अमेरिकी बाजारों में गिरावट की वजह से शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 5:02 PM
an image

मुंबई : कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार का मूड बिगड़ते ही निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपये की चपत लग गयी. कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा टूट गया. वहीं निफ्टी भी करीब 200 अंक कमजोर हुआ है. बाजार के इतनी बड़ी गिरावट के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ से ज्यादा घट गया.

विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में इतनी बड़ी गिरावट आने के पीछे बिकवाली सबसे बड़ा कारण है, जबकि घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली का दौर वैश्विक बाजारों खासतौर से अमेरिकी बाजारों में गिरावट की वजह से शुरू हुआ.

इसके पहले, गुरुवार को सेंसेक्स 38,990.94 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, आज के कारोबार में यह 38300 के स्तर तक कमजोर हो गया. गुरुवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 1,56,86,990 करोड़ रुपये था. यह शुक्रवार को घटकर 1,54,86,000 करोड़ से कम हो गया. आज सेंसेक्स 38,325 के स्तर पर खुला. हालांकि, कारोबार के दौरान यह 38,575.40 के उच्च स्तर पर भी पहुंचा.

कारोबार में सेंसेक्स 30 के सभी शेयर कमजोर हुए. आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी. निफ्टी पर भी सभी प्रमुख 11 इंडेक्स लाल निशान में हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी दिखी है. ऑटो और आईटी इंडेक्स में भी गिरावट रही.

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी कमजोरी देखने को मिली है. गुरुवार को डाउ जोंस में 807.77 अंकों यानी 2.78 फीसदी गिरावट रही और यह 28,293 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 598.34 अंकों यानी 4.96 फीसदी गिरावट रही और यह 11,458 के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 125.78 अंकों यानी 3.51 फीसदी गिरावट रही और यह 3,455 के स्तर पर बंद हुआ.

Also Read: गुड न्यूज : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने जारी किया सीजीईजीआईएस बेनिफिट टेबल, जानिए कितना मिलेगा पैसा

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version