Kisan Vikas Patra : सरकार की इस स्कीम से आपका पैसा हो जायेगा डबल, निवेश में कोई खतरा नहीं

कोरोना वायरस ने ना सिर्फ सबकी सेहत का नुकसान किया बल्कि आर्थिक तौर पर भी लोगों को कमजोर किया है. कई लोगों की सैलरी कटी तो कई की नौकरी चली गयी. निवेशक भी परेशान हैं ऐसे में निवेश कहां से आयेगा. investment options in india 2020 This scheme of the government will double your money, no risk in investment

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 10:20 PM

कोरोना वायरस ने ना सिर्फ सबकी सेहत का नुकसान किया बल्कि आर्थिक तौर पर भी लोगों को कमजोर किया है. कई लोगों की सैलरी कटी तो कई की नौकरी चली गयी. निवेशक भी परेशान हैं ऐसे में निवेश कहां से आयेगा.

इसके बावजूद भी अगर आपके पास इतने पैसे हैं कि आप निवेश की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. एक तो यह सुरक्षित है दूसरा रिटर्न भी आपको बेहतर मिल रहा है. अगर आप कोई स्कीम ढुढ़ रहे हैं तो आपके पास किसान विकास पत्र स्कीम बेहतर विकल्प के रूप में सामने है. जाहिर है आप इस वक्त जोखिम से बचान चाहेंगे तो यह स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है.

समझें पूरी स्कीम

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र है सरकार ने इसके जरिये आपको मौका दिया है कि एकबार में आपके इसमें निवेश कर सकेंगे. यह स्कीम आसानी से बैंक और डाकघरों में उपल्बध है. एक तय समय के बाद यानि आपके पैसे लगाने से लेकर इसके मेच्योरिटी अवधि क आपका पैसा दोगुणा हो जाता है.

Also Read:
लव जिहाद को लेकर नुसरत जहां ने साधा भाजपा पर निशाना कहा, धर्म को राजनीतिक का औजार ना बनायें

सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप 1000 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं और अधिक कितना लगा सकता है इसकी कोई सीमा तय नहीं है. इस प्लान के पीछे सरकार का उद्देश्य है किसान, उनके लिए यह स्कीम है ताकि वह लंबे समय तक अपने पैसे सुरक्षित स्थान पर निवेश कर सकें.

पैसा हो जायेगा डबल

आपके निवेश के बाद आपका पैसा डबल होने में लगभग 124 महीने का वक्त लेगा यानि 10 साल 4 महीने में आपको अपनी राशि का दोगुणा पैसा मिलेगा. दूसरी तिमाही में यानी 30 सितंबर तक इसमें इंट्रेस्ट रेट 6.9 फीसदी तक रखा गया गया हैौ. उदाहरण के तौर पर समझिये अगर आप इसमें एक लाख रुपये का निवेश करते हैं तो यह अपनी अवधि खत्म होते ही आपको 2 लाख रुपये बनकर लौटेगा.

Also Read: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला- सार्वजनिक समारोह में शामिल हो सकेंगे 100 लोग

जमा की गयी राशि पर जो ब्याज मिलता है उसी के आधार पर आपकी राशि दोगुणी हो जाती है. अगर आप पैसे निवेश कर लंबे समय तक के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version