अब बिना कार्ड के UPI App के जरिए निकाल सकेंगे पैसे, आपको करना होगा ये काम

ATM Cash Withdrawal कोरोना महामारी के दौर में एटीएम से पैसे निकालने का तरीका भी बदल रहा है. अब बिना कॉन्टैक्ट के भी आप एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे. इसके लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल करना होगा. दरअसल, एटीएम बनाने वाली कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन (NCR Corporation) ने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन लॉन्च किया है. इसके माध्यम से यूपीआई ऐप के जरिए क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Scan) करके एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2021 9:49 PM

ATM Cash Withdrawal कोरोना महामारी के दौर में एटीएम से पैसे निकालने का तरीका भी बदल रहा है. अब बिना कॉन्टैक्ट के भी आप एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे. इसके लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल करना होगा. दरअसल, एटीएम बनाने वाली कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन (NCR Corporation) ने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन लॉन्च किया है. इसके माध्यम से यूपीआई ऐप के जरिए क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Scan) करके एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है.

इस खास सुविधा वाले एटीएम इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने एनसीआर कॉरपोरेशन से हाथ मिलाया है. बैंक ने अभी तक पंद्रह सौ से ज्यादा एटीएम को इस सुविधा के साथ अपग्रेड कर दिया है. सबसे पहले स्मार्टफोन पर कोई यूपीआई एप्लीकेशन जैसे भीम, गूगल पे, अमेजन पे, फोनपे आदि को खोलना होगा. इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ ही अमाउंट फोन पर डालना होगा. फिलहाल इस सुविधा के जरिए एक बार में अधिकतम पांच हजार रुपये निकासी कर सकते हैं. प्रोसिड बटन पर क्लिक करके कंफर्म करें. अब अपना 4 या 6 अंकों वाला यूपीआई पिन नंबर एंटर करें. इसके आपको कैश एटीएम से मिल जाएगा.

यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं. भीम, गूगल पे, अमेजन पे, फोनपे आदि यूपीआई ऐप हैं जिसमें आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.

Also Read: Pok से बड़ी तादाद में विस्फोटक कश्मीर लाने की कोशिश में पाकिस्तान, खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा!

Upload By Samir Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version