Loading election data...

PNB MySalary Account : सैलरी खाताधारकों को मिलेगा 18 लाख तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस, होम लोन पर भी बड़ी छूट

PNB MySalary Account : पंजाब नेशनल बैंक 18 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर उपलब्ध कराएगा और 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर डेबिट कार्ड यूज करने पर मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 1:51 PM

PNB MySalary Account : आपको पता है कि सैलरी अकाउंट के साथ बैंक कई सुविधाएं भी देती है. नौकरीपेशा लोगों के सैलरी अकाउंट पर बैंक कई आकर्षक ऑफर देते हैं. इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी एक नया ऑफर ले कर आयी है. पंजाब नेशनल बैंक में सैलरी अकाउंट खोलने पर आपको कई आकर्षक पेशकश मिल रहे हैं. PNB में सैलरी अकाउंट खुलवाने पर पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के साथ ओवरड्राफ्ट और स्वीप की सुविधा मिल रहा है.

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक PNB MySalary Account के ग्राहकों को 3 लाख रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा के साथ-साथ 20 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर भी मिलेगा. इसके अलावा लोन लेने पर डॉक्यूमेंटेशन और प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आप अपना अकांउट चार कटेगरी में खुलवा सकते हैं.

Also Read: Gold Price Today : सस्ता सोना खरीदना है तो अभी है शानदार मौका, कीमत में आयी अबतक 22% की गिरावट

इन चार कटैगरी को सिल्वर, गोल्ड, प्रीमियम और प्लेटिनम में बांटा है. बता दें कि चारों कटैगरी सैलरी के आधार पर बांटा गया है. इन सभी कटैगरी के लिए कवर अलग-अलग निर्धारित हैं. बता दें कि पीएनबी के इस खास सुविधा के लाभ केंद्र / राज्य सरकार / पीएसयू में काम करने वाले रेगूलर कर्मचारी उठा सकते हैं. इसके अलावा सरकारी-अर्द्धसरकारी निगम / एनएनसीज / नामी-गिरामी इंस्टीट्यूट्स, कॉरपोरेट या शिक्षण संस्थान में काम करने वाले रेगुलर कर्मी खाता खुलवा सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस खाते को आप जीरो बैंलेस पर भी खुलवा सकते हैं.

  • खातों की चार श्रेणियां: सिल्वर- 10 हजार -25 हजार रुपये मासिक सैलरी

  • गोल्ड- 25,001 रुपये से 75 हजार रुपये मासिक सैलरी

  • प्रीमियम- 75,001 रुपये से 1.5 लाख रुपये मासिक सैलरी

  • प्लेटिनम- 1.5 लाख रुपये मासिक सैलरी

  • ओवरड्राफ्ट: सिल्वर श्रेणी में 50 हजार रुपये, गोल्ड में 1.5 लाख रुपये, प्रीमियम में 2.25 लाख रुपये और प्लेटिनम श्रेणी के खाताधारक 3 लाख रुपये तक की राशि ओवरड्राफ्ट कर सकते हैं.

  • पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर: बैंक 18 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर उपलब्ध कराएगा और 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर डेबिट कार्ड यूज करने पर मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version