आप अपने पोर्टफोलियो और निवेश में खर्च होने वाले पैसों से खुश नहीं हैं, तो इन तीन बातों का जरूर रखें ख्याल

अगर आप लोगों से पूछेंगे कि वे किस तरह से निवेश करते हैं, तो वे आपको यह जवाब देकर भी टाल सकते हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक प्रभावशाली व्यक्ति या रिश्तेदार ने इसके लिए सुझाव दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2022 12:41 PM

Investment Tips : अगर आप अपने पोर्टफोलियो, बचत या जो पैसे खर्च हो रहे हैं, उसस खुश नहीं है तो इसका आपके तरीके से कोई ताल्लुक नहीं है. इसके पीछे कोई मनोवैज्ञानिक कारक भी हो सकता है, जो आपको सफलता की मंजिल तक पहुंचने में बाधा पैदा कर रहा हो. ऐसा भी हो सकता है कि कोई चीज स्पष्ट नहीं हो रही हो और आप उसके पीछे खर्च कर दे रहे हों, जिससे आपको सफलता नहीं मिल रही हो. इस विफलता के पीछे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन सबसे अहम यह है कि जो पैसे खर्च हो रहे हैं, उसे महत्वपूर्ण चीजों के साथ जोड़कर प्रबंधन कैसे किया जाए.

खुद ही तय करना होगा अपना लक्ष्य

अगर आप लोगों से पूछेंगे कि वे किस तरह से निवेश करते हैं, तो वे आपको यह जवाब देकर भी टाल सकते हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक प्रभावशाली व्यक्ति या रिश्तेदार ने इसके लिए सुझाव दिया था. लेकिन, यह आपको तय करना है कि आपके पोर्टफोलियो के खांचे में कौन सी चीज फिट बैठती है, जिससे अपने लक्ष्य को हासिल करने की अपार संभावनाएं हैं. क्योंकि, निवेश की कोई सीमा नहीं होती. आप किसी फंड में असीमित निवेश कर सकते हैं. लेकिन, आखिर में यह आपको ही तय करना है कि आपको अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा कहां निवेश करना है. अगर आपको अपने लक्ष्य को लेकर समझ में नहीं आ रहा है तो आप उन सफल निवेशकों के बारे में जानकारी हासिल कर अपने प्रोफाइल और पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकते हैं, जिन्होंने सफलता का परचम लहराया हुआ है. आपको खुद ही नेतृत्व करना होगा.

दूसरों से खुद की न करें तुलना

इसके साथ ही, आपको यह भी बता दें कि मानव इच्छा कोई जादुई प्रक्रिया नहीं है, जहां हमें वह सारी चीजें आसानी से मिल जाती हैं, जिसकी चाहत होती है. सही मायने में देखें, तो जब तक हम खुद जागरूक नहीं होते, तो दूसरे हमें प्रभावित करते हैं कि हमें क्या करना चाहिए. ऐसे में फिर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ओर कदम बढ़ा देते हैं, जो हमारी सामाजिक परिस्थितियों से परे हमारे वित्तीय फैसलों और भावनाओं को प्रभावित करते हैं.

सही मायने में आप इंस्टाग्राम पर किसी सफल व्यक्ति के बारे में जानते हैं और उससे अपनी तुलना करने लगते हैं, लेकिन आप उनके संघर्ष के दिनों की असफलताओं, निराशा और कुंठा को नहीं देखा. क्योंकि, वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उपलब्ध नहीं होता. फ्रांसीसी विचारक मोंटेस्क्यू ने कहा भी है कि अगर हम खुश रहना चाहते हैं तो यह आसान होगा, लेकिन दूसरे लोगों से अधिक खुश रहना चाहते हैं तो यह कठिन होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हम यह सोचते हैं कि वह हमसे अधिक खुश कैसे है? इसलिए दूसरे से खुद की तुलना न करें, तभी आप सफल निवेशक बन सकते हैं.

Also Read: निवेश के लिए बेहतरीन है Tata का यह Stock, दे सकता है हाई रिटर्न, जानें एक्सपर्ट सुमित बगड़िया की राय
दूसरों की नकल करना बंद करें

आपके मन में बहुत सारी बातें पैदा होती होंगी, जो आपके अंदर की नहीं बल्कि बाहर की होती हैं. वह बातें आपकी अपनी न होकर दूसरों की होती है. आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन दूसरे लोगों की नकल करना शुरू कर देते हैं. आपके अंदर नकल की आदत इतनी गहरी हो जाती है कि आप यह भूल जाते हैं कि जिसकी आप नकल कर रहे हैं, वह आपकी अपनी नहीं है. सही मायने में देखें तो आपके लिए क्या मायने रखता है, यह स्पष्ट होना चाहिए और यह उतना आसान नहीं है, जितना आपको ऐसा लगता है. अगर आपको सफल निवेशक बनना है और अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करना है तो दूसरों की नकल करना बंद कर दें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version