19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, लगातार 6 महीने से इन्वेस्टमेंट फ्लो में बनी है बढ़त

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजारों में आई तेजी के दौरान न्यू फंड ऑफर्स (एनएफओ) के मजबूत फ्लो और एसआईपी में स्थिरता के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. गौर करने वाली बात यह है कि अगस्त 2021 के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड में 8,666 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया. यह लगातार छठा महीना है, जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश का फ्लो पॉजिटिव रहा है.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले जुलाई में इन फंड्स में 22,583 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था. इक्विटी स्कीम्स में जून में शुद्ध रूप से 5,988 करोड़ रुपये, मई में 10,083 करोड़ रुपये, अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपये और मार्च में 9,115 करोड़ रुपये का निवेश आया था.

Also Read: SIP में पहले से कर रहे हैं इन्वेस्टमेंट तो नुकसान वाले फंडों को पोर्टफोलियों से कर दें आउट, जानिए क्यों?

इससे पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 तक इक्विटी स्कीम्स से लगातार निकासी हुई थी. इस निवेश से अगस्त के अंत तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़कर 36.6 लाख करोड़ रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गईं. हालांकि, जुलाई के अंत तक यह 35.32 लाख करोड़ रुपये थीं. आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी ओपन एंडेड स्कीम्स में अगस्त के दौरान करीब 8,666.68 करोड़ रुपये का निवेश आया.

Also Read: PPF Vs MF : लॉन्ग टर्म के प्लान में निवेश करके जुटा सकते हैं लाखों की मोटी रकम, ऐसे कीजिए कैलकुलेशन

एम्फी के सीईओ एनएस वेंकटेश ने कहा कि कुल मिलाकर सतत खुली म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश का फ्लो पॉजिटिव रहा है. इससे इंडस्ट्री का शुद्ध एयूएम अगस्त में 36 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. मॉर्निंगस्टार इंडिया की वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक शोध कविता कृष्णन ने कहा कि एनएफओ में रिकॉर्ड फ्लो तथा सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में स्थिरता ने मुख्य रूप से इक्विटी में फ्लो में अपना योगदान दिया.

माईवेल्थग्रोथ.कॉम के सह-संस्थापक हर्षद चेतनवाला ने कहा कि इंडस्ट्री में निवेश का फ्लो अगस्त में भी पॉजिटिव रहा.निवेशकों ने इस दौरान इक्विटी आधारित एनएफओ में 6,863 करोड़ रुपये का निवेश किया. उधर, फंड्सइंडिया में शोध प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि कुछ निवेशक जो बाहर हो गये थे और नजर टिकाये हुए थे, अब धीरे-धीरे वापस आने लगे हैं. यह रुख एनएफओ की रिकॉर्ड प्राप्ति में भी दिखाई दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें