12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार की गिरावट में निवेशकों का 4.92 लाख करोड़ स्वाहा, भारती एयरटेल को सबसे अधिक नुकसान

Investors Loss: शेयर बाजार की इस गिरावट से भले ही निवेशकों को भारी नुकसान हुआ हो, लेकिन बाजार के जानकारों का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत फंडामेंटल्स के चलते आने वाले समय में बाजार फिर से सुधार की ओर बढ़ेगा.

Investors Loss: शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से मंगलवार को निवेशकों की संपत्ति 4.92 लाख करोड़ रुपये घट गई. इस दौरान लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30% गिरकर 80,684.45 अंक पर बंद हुआ. इससे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 4,92,644.06 करोड़ रुपये घटकर 4,55,13,913.24 करोड़ रुपये रह गया. बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.

शेयर बाजार में मचा रहा हाहाकार

एशियाई बाजारों में तेज गिरावट और बिकवाली की वजह से मंगलवार 17 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1091.71 अंक या 1.34% की तेज गिरावट के साथ 80,656.86 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एपएसई) का निफ्टी 332.25 अंक 1.35% का गोता लगाकर 24,336.00 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की सभी कंपनियों को नुकसान

सेंसेक्स के शेयरों में सभी कंपनियां नुकसान में बंद हुईं. सेंसेक्स में कुल 30 कंपनियों लिस्टेड हैं. इस दौरान भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे.

क्या रहा गिरावट का कारण

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय बाजार पर दबाव देखा गया. निवेशकों की ओर से मुनाफा निकालने की प्रवृत्ति ने बिकवाली को और तेज किया. डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली बढ़ गई. बैंकिंग, आईटी, और मेटल सेक्टर के शेयरों में अधिक गिरावट रही.

इसे भी पढ़ें: विवादित टैक्स डिमांड के लिए जल्द दाखिल करें डिक्लेरेशन, वरना हाथ से निकल जाएगा मौका

बाजार की गिरावट अस्थायी

विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट अस्थायी हो सकती है. निवेशकों को घबराने के बजाय लंबी अवधि के नजरिए से अच्छी कंपनियों में निवेश करने पर ध्यान देना चाहिए. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एसआईपी (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश करना सही रणनीति हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें