IOC & BPCL Penalty: आईओसी-बीपीसीएल पर लगाया बड़ा जुर्माना, जानें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्यों की कार्रवाई

IOC & BPCL Penalty: भारत की दो सबसे बड़ी तेल वितरक कंपनियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है.

By Madhuresh Narayan | October 23, 2023 7:02 AM
undefined
Ioc & bpcl penalty: आईओसी-बीपीसीएल पर लगाया बड़ा जुर्माना, जानें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्यों की कार्रवाई 7

IOC & BPCL Penalty: भारत की दो सबसे बड़ी तेल वितरक कंपनियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है. इस बात की जानकारी, दोनों कंपनियों ने शेयर बाजार को अलग-अलग सूचना भेजकर यह जानकारी दी. आईओसी पर एक करोड़ रुपये और बीपीसीएल पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Ioc & bpcl penalty: आईओसी-बीपीसीएल पर लगाया बड़ा जुर्माना, जानें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्यों की कार्रवाई 8

IOC & BPCL Penalty: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने अपने पेट्रोल पंप पर प्रदूषण नियंत्रण उपकरण नहीं लगाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) पर जुर्माना लगाया है.

Ioc & bpcl penalty: आईओसी-बीपीसीएल पर लगाया बड़ा जुर्माना, जानें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्यों की कार्रवाई 9

आईओसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी को सीपीसीबी से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में खुदरा दुकानों पर वैपर रिकवरी सिस्टम (वीआरएस) नहीं लगाने के लिए एक करोड़ रुपये का जुर्माना चुकाने का निर्देश मिला है. कंपनी ने कहा कि जुर्माना उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर पेट्रोल पंप पर वीआरएस स्थापित नहीं करने के लिए लगाया गया है. आईओसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी के संचालन और अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Also Read: Indian Railway: दिवाली-छठ पर घर आने वालों को मिलेगा कंफर्म टिकट, 283 पूजा स्पेशल ट्रेन व जोड़े जाएंगे 5980 कोच
Ioc & bpcl penalty: आईओसी-बीपीसीएल पर लगाया बड़ा जुर्माना, जानें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्यों की कार्रवाई 10

बीपीसीएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसे पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986 की धारा पांच के तहत पेट्रोल ईंधन भरने वाले स्टेशन और भंडारण टर्मिनल पर उच्चतम न्यायालय तथा सीपीसीबी द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर वीआरएस की स्थापना न करने के लिए सीपीसीबी को दो करोड़ रुपये का पर्यावरणीय मुआवजा देने का नोटिस मिला है.

Ioc & bpcl penalty: आईओसी-बीपीसीएल पर लगाया बड़ा जुर्माना, जानें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्यों की कार्रवाई 11

बीपीसीएल ने कहा कि वह नोटिस पर गौर कर रही है और उचित जवाब देगी. सीपीसीबी से अनुरोध करेगी कि वह आगे कोई कार्रवाई न करे और कंपनी को नोटिस से छूट दे. बाजार को दी गयी जानकारी के अनुसार, दोनों कंपनियों को 19 अक्टूबर 2023 को नोटिस मिला है.

Also Read: Bank Account खुलवाने में हो रहे कंफ्यूज, जानें जीरो बैलेंस, सेविंग या करंट में कौन-सा अकाउंट है आपके लिए बेस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version