23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी माहौल में इक्विटी शेयरों की चकल्लस, इस हफ्ते आएंगे 3 IPO

IPO: पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक महावीर लुनावत ने कहा कि साल 2004 के बाद से पिछले चार आम चुनाव के दौरान मई के दौरान एक भी आईपीओ पेश नहीं हुआ है. इन वर्षों के दौरान अप्रैल से जून की अवधि चुनावी अनिश्चितता के कारण प्राथमिक बाजारों के लिए धीमी रही है.

IPO News: शेयरों में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इस हफ्ते बंपर कमाई कराने वाले तीन कंपनियों का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) आने वाला है. शेयर बाजार में जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, उनके ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस, हेल्थ टेक्नोलॉजी कंपनी इंडिजेन और यात्रा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी टीबीओ टेक शामिल हैं. इन तीनों कंपनियों को मिलाकर कुल मिलाकर 6,400 करोड़ रुपये के आईपीओ आएंगे. इससे पहले, पिछले महीने जेएनके इंडिया ने आईपीओ के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाए थे.

चुनावी चक्र में आएंगे तीन आईपीओ

मीडिया से बातचीत के दौरान पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक महावीर लुनावत ने कहा कि साल 2004 के बाद से पिछले चार आम चुनाव के दौरान मई के दौरान एक भी आईपीओ पेश नहीं हुआ है. आमतौर पर, इन वर्षों के दौरान अप्रैल से जून की अवधि चुनावी अनिश्चितता के कारण प्राथमिक बाजारों के लिए धीमी रही है. हालांकि, यह ट्रेंड अब अगले सप्ताह तीन आईपीओ पेशकश के साथ बदल गई है. वहीं, आनंद राठी एडवाइजर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) समीर बहल ने कहा कि नया ट्रेंड एक पॉजिटिव संकेत है, जो भारतीय पूंजी बाजार के परिपक्व होने और राजनीतिक घटनाक्रमों के बावजूद भारत की दीर्घकालिक वृद्धि गाथा में विश्वास का संकेत देता है.

6 मई को खुलेगा आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिजेन का तीन दिन का आईपीओ छह मई को और आधार हाउसिंग फाइनेंस और टीबीओ टेक का आईपीओ आठ मई को खुलेगा. तीनों कंपनियों के कुल 6,393 करोड़ रुपये के आईपीओ में से 4,233 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश (ओएफएस) के माध्यम से जुटाए जाएंगे. सेंट्रम कैपिटल में साझेदार निवेश बैंकिंग प्रांजल श्रीवास्तव ने कहा कि समग्र सकारात्मक आर्थिक भावनाओं, शेयर बाजारों में तेजी और मजबूत प्रवाह के कारण प्राथमिक बाजार की गति जारी है.

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से पहले जानें जांच के तरीके, नहीं ठगेगा कोई

10,000 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी आधार फाइनेंस

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी. फिलहाल, आधार हाउसिंग में बीसीपी टोप्को की 98.72 फीसदी हिस्सेदारी है और आईसीआईसीआई बैंक की 1.18 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा सोना, 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया दाम

2.34 करोड़ इक्विटी शेयर की पेशकश करेगी इंडिजेन

वहीं, हेल्थ टेक्नोलॉजी कंपनी इंडिजेन के 1,842 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके आईपीओ में 760 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1,082 करोड़ रुपये के 2.34 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश होगी. टीबीओ टेक के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 1,151 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश होगी.

दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफे ने भारत में दिखाया इंट्रेस्ट, बोले- बाजार में अनखोजे अवसर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें