इस महारत्न कंपनी के आईपीओ की हो गई लिस्टिंग, बीएसई में तेज शुरुआत

IPO Listing: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ को बोली लगाने के आखिरी दिन पिछले शुक्रवार को 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था.

By KumarVishwat Sen | November 27, 2024 12:29 PM

IPO Listing: एनटीपीसी की सहायक कंपनी और रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ बुधवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गया. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड देश की महारत्न कंपनियों में से एक है. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीसीपीसीएल) देश में बिजली का उत्पादन, ट्रांसमिशन और सप्लाई करने वाली सरकार की सबसे बड़ी कंपनी है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ अपने इश्यू प्राइस 108 रुपये से 3% से अधिक की उछाल के साथ सूचीबद्ध किया गया.

1,02,211.38 करोड़ एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का बाजार मूल्यांकन

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 3.33% की बढ़त के साथ 111.60 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. इसके बाद में यह 12.40% चढ़कर 121.40 रुपये पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ ने 3.24% चढ़कर 111.50 रुपये पर शुरुआत की. इसी के साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,02,211.38 करोड़ रुपये रहा. इस बीच, बीएसई पर एनटीपीसी का शेयर करीब 2% की बढ़त के साथ 368.80 रुपये पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: दो दिन में 2250 रुपये सस्ता हो गया सोना, चांदी 2700 रुपये टूटी, जानें आज का ताजा भाव

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को 2.40 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) को बोली लगाने के आखिरी दिन पिछले शुक्रवार को 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है, जिसका खंड सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियों सहित अक्षय ऊर्जा तक फैला है.

इसे भी पढ़ें: नारायण मूर्ति की इन्फोसिस ने कर्मचारियों को दी बड़े दिन की सौगात, 85% बोनस देने का किया ऐलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version