26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO Market Updates : इन 5 नए आईपीओ में लगा सकते हैं पैसा

IPO Market Updates : प्राइमरी मार्केट में 5 नये आईपीओ के बारे में जानें यहां. सब्सक्रिप्शन के लिये 26 से 30 सितंबर के बीच खुल जाएगा ये.

IPO Market Updates : प्राइमरी मार्केट में 5 नये आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं जिनमें 4 एसएमई आईपीओ और एक मैनबोर्ड आईपीओ हैं. ग्रे मार्केट में भी इन कंपनियों के शेयर प्रीमियम के साथ ट्रेड करते नजर आ रहे हैं. सभी 5 आईपीओ 26 सितंबर यानी गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिये खुल जाएंगे और 30 सितंबर को बंद होंगे. इन आईपीओ में 1 अक्टूबर को शेयर अलॉटमेंट होगा जबकि 4 अक्टूबर को शेयरों की लिस्टिंग हो जाएगी. जानें इनके बारे में विस्तार से

  1. Forge Auto International NSE SME : 31.10 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 26 से 30 सितंबर के बीच खुल जाएगा जबकि इसकी लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी. एक लॉट की बात करें तो ये 1200 शेयरों का है. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 108 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता आज नजर आया. इसका मतलब है कि यह शेयर 27.78 फीसदी के प्रीमियम के साथ 138 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
  2. Sahasra Electronics Solutions NSE SME : यह 186.16 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 26 से 30 सितंबर के बीच ही खुलेगा. वहीं लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 283 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 190 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता नजर आया. इस तरह शेयर की लिस्टिंग की बात करें तो यह 67.14 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 473 रुपये पर होती दिख सकती है.

    Read Also : Tata communications share: टाटा के इस शेयर पर अभी दांव लगाना कितना सही, जानें
  3. Diffusion Engineers IPO : 158 करोड़ रुपये का एक मैनबोर्ड आईपीओ है जो सब्सक्रिप्शन के लिये 26 से 30 सितंबर के बीच खुलेगा. इसकी भी लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी. इसका एक लॉट 88 शेयरों का है. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 168 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता नजर आया. शेयर की लिस्टिंग की बात करें तो यह 47.62 फीसदी के प्रीमियम के साथ 248 रुपये पर हो सकती है.
  4. Nexxus Petro Industries IPO: यह 19.43 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ है जो 26 से 30 सितंबर के बीच खुलेगा. शेयरों की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी. एक लॉट 1200 शेयरों का ये है.
  5. Divyadhan Recycling Industries IPO : 24.17 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 26 सितंबर को खुलेगा जबकि 30 सितंबर को बंद हो जाएगा. 4 अक्टूबर को शेयर की लिस्टिंग होगी. एक लॉट 2000 शेयरों का है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें